नगर पंचायत वाड्रफनगर में रोक-छेका कार्यक्रम हुई शुरुवात

बलरामपुर/धीरेन्द्र कुमार द्विवेदी.नगर पंचायत वाड्रफनगर  ने रोक – छेका कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस संबंध में छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा रोका – छेका के कार्यक्रम को आयोजित करने का  आदेश जारी  करने के बाद  जिले के कलेक्टर श्याम धावड़े ने बलरामपुर जिले के सभी नगरी निकायों एवं पंचायतो  में  इस कार्यक्रम को आयोजित कर सभी  जनप्रतिनिधियो   से और गोठान प्रबंध समिति के सदस्यों तथा ग्रामवासी एवं नगरवासीयो को रोका- छेका के पालन करने की सपथ दिलाना है । जिसके अंतर्गत नगरपंचायत वाड्रफनगर में कार्यक्रम आयोजित कर   पूरी टीम के द्वारा  रोक – छेका के महत्व के  बारे में जानकारी दिया गया । नगर के समस्त कृषको तथा पशुपालको द्वारा पशुओ को खुले में विचरण को प्रतिबंधित करने के संकल्प  के साथ -साथ  रोका – छेका कार्यक्रम का विधिवत शुरुवात की गई । नगर के सभी वार्डो एवं सार्वजिनक स्थानों में रोका – छेका के पालन हेतु एलाउंस किया गया , रोका – छेका छत्तीसगढ़ के ग्रामीण परिवेश में पुरानी परंपरा है । ग्रामीण जन आषाण के पूर्व फसल की तैयारीयों के दौरान अपने पशुओ को चरवाहो के माध्यम से चराते थे ताकि फसलो को नुकसान न हो । पशुओ को चराने के एवज में चरवाहों को अनाज या कुछ धनराशि  प्रदान की जाती थी ।

राज्य शासन द्वारा पशुधन के संरक्षण तथा संवर्धन के लिए सुराजी गांव योजना की शुरुवात की गयी है , जिसके अंतर्गत गौठानो के माध्यम से पशुधन की सुरक्षा तथा उनका उचित रखरखाव किया जा रहा है । गौठान में रोका – छेका की शुरुवात कर इसको संगठित रूप में सामूहिक भागीदारी बढ़ाने का प्रयाश है । रोक – छेका लागु होने से किसानो के फसलो का नुकसान कम होगा तथा आय में बृद्धि होगी । शासन का मनसा है कु किसानो का हित सर्वोपरि है  उनकी हितो की रक्षा करना हमारा प्राथमिकता है । नगर में पशुपालको के  घर – घर जाकर उन्हें संकल्पित करवाया गया और नगर में रोका – छेका के महत्व और शासन के निर्देश के  बारे में एलाउंस कर बताया गया । घूम रहे मवेशियों को काउकैचर के माध्यम से पकड़ कर राजखेता गौठान में छोड़ा गया । संस्था के सीएमओ वशिष्ठ ओझा , उपयंत्री प्रकाश रंजन ,  लेखा अधिकारी राजीव रंजन श्रीवास्तव , राजस्व उप निरीक्षक सुधीर श्रीवास एवं कर्मचारियों में  मंगल मरकाम , भारत भूषण सिंह , रामप्रसाद कुशवाहा , संतोष ठाकुर , उपेन्द्र सिंह बधेल , सावंत चौबे , संतोष प्रजापति , दीपक दुबे , जूही गुप्ता , देव साय , उपेन्द्र मेहता , संजय सिंह , रामखेलावन सिंह , बृजेश कुशवाहा , राजाराम  और लापसी सहित सभी निकाय के कर्मचारी एवं स्वच्छता टीम सामिल होकर कार्यक्रम का शुभारंभ किए ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!