December 18, 2020
नगर विधायक ने महंत बाड़ा में घासीदास बाबा की जयंती में पूजा अर्चना कर समाज के लोगों को बधाई दी
बिलासपुर. गुरुघासीदास जयंती के अवसर पर बिलासपुर के महंत बाड़ा में पूज्य गुरुघासीदास बाबा की पूजा अर्चना कर ध्वजा चढ़ाई गयी और पंथ के सभी जनो ने एक दूसरे को बधाई और शुभकामनाय दिया। इस अवसर में नगर विधायक शैलेश पाण्डेय ने समाज के सभी सदस्यों को बधाई दिया और बाबा के आदर्शों बताए गए मार्ग और संदेशों पर चलने की अपील किया। इस अवसर में वार्ड की पार्षद श्रीमती सीमा घृतेश एल्डरमेन श्री काशी रात्रे राजमहन्त जी श्री बसंत अंचल टुकेन्द्र बंजारे टंडन भाई कप्तान खान आदर्श पवार और अन्य सभी साथी उपस्तिथ थे।