नगर विधायक शैलेष पांडेय ने सिटी कोतवाली चौक पर जुलूस का स्वागत किया

बिलासपुर. पैगम्बर इस्लाम हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम की यौमे विलादत की खुशी में मुस्लिम समाज की ओर से भव्य और आकर्षक जुलूस निकाला गया। सरकार की आमद मरहबा का नारा बुलंद करते हुए यह जुलूस शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए ईदगाह पहुंचा। मस्जिदों में नमाज़ अदा कर मुल्क ए हिंद में अमन चैन और खुशहाली के लिए दुआ मांगी गई।सिटी कोतवाली चौक पर नगर विधायक शैलेश पांडेय ने जुलूस का स्वागत किया।इस मौके पर अन्य नेता मौजूद रहे।

ईद मिलादुन्नबी के जुलूस का सीएमडी कॉलेज के सामने भव्य स्वागत किया गया : जश्ने ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर छात्रसंघ उपाध्यक्ष सोहराब खान के नेतृत्व में सी॰एम॰डी॰ कालेज के सामने जुलूस का भव्य स्वागत किया गया। एवं जिसमें अल्पाहार बाँटा गया ।जिसमें शेख़ ग़फ़्फ़ार , रविंद्र सिंह , इस्माइल खान,महेन्द्र गंगोत्री,शाहनवाज़ खान ,भवेंद्र गंगोत्री , रणजीत सिंह, जयपाल निर्मालकर ,निखिल राय , अर्पित केशरवानी, विराज रज़क ,रंजेश सिंह,एजाज़ हेडर,शेखर साहू ,लोकेश , मुकेश , ख़ुशल , टोकेश,पुष्पराज,साहिल,वसीम,शरताज,नवाब आदि उपस्थित थे।