नगर स्थित केंद्र सरकार कार्यालयों एवं बैंकों के लिए जोनल रेल कार्यालय में प्रतियोगिताएं संपन्न

बिलासपुर. गृह मंत्रालय द्वारा निर्धारित गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए नगर स्थित केंद्रीय कार्यालयों, निगमों, उपक्रमों एवं हिंदी के प्रचार-प्रसार में उपयोगी प्रतियोगिताएं दिनांक 18 को जोनल रेल कार्यालय में आयोजित की गई. प्रथम पाली निर्माण कार्यालय एवं जोनल हिंदी प्रशिक्षण केंद्र में हिंदी निबंध एवं टिप्पण आलेखन की प्रतियोगिताएं हुई जिसमें लगभग उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया. निबंध के लिए ‘‘(1) शासकीय कार्यालयों में हिंदी की भूमिका एवं महत्व‘‘, ‘‘(2) स्वच्छ भारत अभियान की सार्थकता‘‘,‘‘(3) एवं प्रदूषण की समस्या-समाधान एवं सुझाव. ‘‘ रखा गया था जिसमें प्रतिभागियों ने अपने पसंद के विषय विचार लिखे। द्वितीय पाली में जोनल सभाकक्ष में आयोजित वाक् प्रतियोगिता हुई जिसका विषय : (1) ‘‘अखिल भारतीय स्तर पर हिंदी का स्थान.‘‘(2) ‘‘वर्षा जल संचयन की महत्ता‘‘ एवं (3) ‘‘वर्तमान भारतीय अर्थ व्यवस्था.‘‘ रखा गया था जिसमें प्रतिभागियों ने पांच से सात मिनट के अपने-अपने विचार रखें . इस प्रतियोगिता के लिए निर्णायक के रूप में बिलासपुर शहर के वरिष्ठ साहित्यकार एवं व्यंग्यकार श्री राजेन्द्र मौर्य तथा वरिष्ठ कवयित्री एवं श्रृंगार के गीतकार श्रीमती आरती राय को आमंत्रित किया गया था. तीसरे निर्णायक रेल अधिकारी श्री विनोद कुमार नागर, उप मुख्य सामग्री प्रबंधक, मुख्यालय उपस्थित रहे . इस अवसर पर वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी श्री संतोष कुमार की उपस्थिति प्रार्थनीय रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य राजभा अधिकारी मुख्य सामग्री प्रबंधक (एमएंडएस) श्री शशि प्रकाश द्विवेदी ने किया .उन्होंने उपस्थिति उम्मीदवारों की सराहना करते हुए नराकास की गतिविधियों को व्यापक रूप देने का आग्रह भी किया . कार्यक्रम का संचालन एवं प्रबंधक वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी एवं सचिव , नगर राजभाषा समिति विक्रम सिंह ने किया . कार्यक्रम के आयोजन में राजभाषा विभाग के समस्त कर्मचारियों ने सक्रियता का परिचय दिया। श्रोताओं में नगर कार्यालय के हिंदी अधिकारी/प्रबंधक अनुवादक एवं रेलवे के राजभाषा नोडल अधिकारी एवं कर्मचारीगण सहर्ष उपस्थित हुए ।