August 26, 2019
नगालैंड और म्यांमार में सुबह-सुबह आया तेज भूकंप, हिल गई धरती

नई दिल्ली. देश के उत्तर-पूर्वी राज्य नगालैंड में सोमवार सुबह भूकंप के तेज झटकेमहसूस किए गए. इसके अलावा म्यामांर में भी सुबह भूकंप आया है. हालांकि अभी दोनों ही जगह भूकंप से हुए नुकसान की कोई खबर नहीं है. यूरोपियन मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर (ईएमएससी) के अनुसार नगालैंड में सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.7 मापी गई. यह भूकंप नगालैंड में तूसेंग से 132 किमी की दूरी पर रिकॉर्ड किया गया. हालांकि इसमें किसी भी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.
वहीं भारतीय मौसम विभाग की ओर से जानकारी दी गई है कि म्यांमार में सुबह 8:19 बजे भूकंप आया. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 5.1 मापी गई. इसमें भी किसी भी तरह के जानमाल की कोई खबर नहीं है.