June 29, 2020
नदी किनारे गोंडपारा में पूरी रात चलती रही तोड़फोड़ और बेदखली की कार्रवाई
बिलासपुर. बिलासपुर में अरपा किनारे सिक्स लेन की रिवर व्यू रोड बनाने के लिए चल रही बेदखली की कार्रवाई रविवार की रात तक तकरीबन पूरी कर ली गई। नगर निगम और जिला प्रशासन के अधिकारी, कर्मचारी पुलिस बल के संरक्षण में रविवार को रात भर तोड़फोड़ और बेदखली की कार्रवाई में लगे रहे। सोमवार की सुबह होते होते पूरी कार्रवाई को लगभग अंजाम तक पहुंचा दिया गया। केवल कुछ निर्माण छोड़कर बाकी तमाम घरों को जमींदोज कर वहां रहने वाले परिवारों को बेदखल कर दिया गया। उसके बाद जब बिलासपुर में अरपा नदी किनारे प्रस्तावित रिवर व्यू टू सिक्स लेन रोड के निर्माण की एक बड़ी बाधा दूर हो गई है।