ननि में 1276 कार्यों के लिए 1 अरब 5 करोड़ का प्रस्ताव तैयार, स्वीकृति के लिए नगरीय प्रशासन मंत्री से मिलने जाएगे महापौर

बिलासपुर. नगर निगम सीमाक्षेत्र में शामिल ग्राम पंचायत, नगर पंचायत, नगर पालिका में विकास कार्य के लिए 1 अरब 5 करोड की लागत से 1276 कार्य के लिए महापौर रामशरण यादव ने प्रस्ताव तैयार कराया है, जिसकी स्वकृति के लिए बुधवार को महापौर रामशरण यादव नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया से मुलकात करेगे। नगर निगम सीमा विस्तार के लिए 15 ग्राम पंचायत, 1 नगर पालिका और दो नगर पंचायत को शामिल कर वार्ड की संख्या 70 की गई, शहर से लगे इन ग्रामीण क्षेत्रो में मुलभुत सुविधाओं का आभाव है, इसकी शिकायत मिलने के बाद महापौर रामशरण यादव ने यहां निरीक्षरण कर इन क्षेत्रों में नाली निर्माण, सड़क निर्माण, बिजली पानी सहित अन्य 1276 काम कराने के लिए 1 अरब 5 करोड का प्रस्ताव तैयार किया है, जिसमें जोन क्रमांक 1 में 224 काम के लिए 2525.37 लाख, जोन क्रमांक 2 में 337 काम के लिए 2447.73 लाख, जोन क्रमांक 3 में 22 काम के लिए 299.31 लाख, जोन क्रमांक 6 में 63 काम के लिए 794.72 लाख जोन क्रमांक 7 में 439 काम के लिए 3087.57 लाख, जोन क्रमांक 8 में 191 काम के लिए 1337.32 लाख का प्रस्ताव तैयार किया गया है, इसकी स्वकृति के लिए बुधवार को महापौर रामशरण यादव नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया से मुलाकात करने रायपुर रवाना होगे जहां ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य के संबंध में मंत्री से चर्चा करेगें।
लंबे समय से मिल रही शिकायत
महापौर रामशरण यादव ने बताया कि नगर निगम में शामिल ग्रामीण क्षेत्रों से मुलभुत समस्याओं को लेकर लगातार शिकायते आ रही थी जिसके बाद क्षे़त्रों का निरीक्षण कर कार्य का विवरण और समस्याओं के समाधान के लिए प्रस्ताव बनाया गया है, स्वकृति मिलने के बाद इन क्षेत्रों में काम शुरु कराया जाएगा।