June 21, 2020
नये समय-सारिणी के साथ स्पेशल पार्सल ट्रेन के परिचालन में किया गया विस्तार
बिलासपुर.आवश्यक वस्तुओं जैसे खाद्य सामग्री, दवाएं, चिकित्सा आपूर्ति, चिकित्सा उपकरण, खाद्य तेल, आदि आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता को सुनिश्चित करने हेतु रेलवे प्रशासन द्वारा पार्सल गाडियां चलाई जा रही है साथ ही परिचालन में विस्तार किया जा रहा है। इसी कडी में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चल रही 00881/00882 इतवारी-टाटानगर-इतवारी दैनिक विशेष पार्सल ट्रेन के परिचालन में विस्तार आगामी सूचना तक किया जा रहा है । साथ ही पार्सल उपभोक्ताओं की मांग व सुविधा हेतु तत्काल प्रभाव से इसे नये समय-सारिणी के साथ चलाने का निर्णय लिया गया है | इस गाड़ी का ठहराव दोनों दिशाओं में गोंदिया, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, चांपा, रायगढ, झारसुगडा, राउरकेला, चक्रधरपुर स्टेशनों में दिया गया है ।