नरियरा में जितेंद्र एवं बनाहील में सत्येंद्र बंजारे की टीम ने की सतनाम संदेश यात्रा का भव्य स्वागत
जांजगीर-चांपा. प्रदेश सतनामी समाज छत्तीसगढ़ के द्वारा निकाले जा रहे सतनाम संदेश यात्रा जब नरियरा पहुंची तो प्रदेश सतनामी समाज की युवा प्रकोष्ठ के मीडिया प्रभारी जितेंद्र कुमार रात्रे के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया वहीं ग्राम पंचायत बनाहिल में प्रदेश अपनी समाज के युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव के नेतृत्व में उनकी टीम के द्वारा भव्य स्वागत किया गया इस दौरान सत्येंद्र बंजारे ने जगतगुरु कैबिनेट मंत्री रूद्र कुमार जी का फूल माला से स्वागत किया। वही उनके पीछे उनके कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित रहे।
सत्येंद्र बंजारे ने बताया कि सतनाम संदेश यात्रा का उद्देश्य लोगों में जागरूकता फैलाना और बाबा गुरु घासीदास के सात संदेश को जन-जन तक पहुंचाना है यह बड़े ही सौभाग्य की बात है कि जगतगुरु रूद्र कुमार जी का आगमन हमारे छोटे से गांव ग्राम पंचायत बनाहिल में हुआ उनके आशीर्वाद पाकर निश्चित ही हम बाबा गुरु घासीदास के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने और समाज एकीकरण मिशन को सार्थक करने में मदद मिलेगी। इस दौरान बनाहिल और नरियरा में जय सतनाम जय सतनाम के नारे से बनाहील एवं नरियरा गूंज उठा आपको बता दें कि सतनाम संदेश यात्रा को लेकर सत्येंद्र बंजारे ने अपने गांव में जोर शोर से तैयारी की थी और गांव के लोगों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे सत्येंद्र बंजारे ने ग्रामीणों को सा धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आप सभी का पुनः धन्यवाद जो हमारे परम आदरणीय कैबिनेट मंत्री रुद्र कुमार गुरुजी की स्वागत में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपना प्यार उनके प्रति जाहिर किया इसके लिए लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
स्वागत करने वाले में सत्येंद्र बंजारे प्रदेश महासचिव युवा प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ सतनामी समाज प्रदेश मीडिया प्रभारी जितेंद्र कुमार रात्रे सुशांत बंजारे गुलशन खुटे सनत बंजारे बंसीलाल बंजारे पप्पू कुमार लहरें जिला महासचिव प्रदेश सतनामी समाज छत्तीसगढ़ मनीराम बंजारे नीरज लहरें विरेंद्र कुमार लहरें जयकरण बंजारे संत कुमार लहरें संतोष कुमार लहरें शशि कुमार डेहरिया शिव कुमार डहरिया अश्वनी कुमार डहरिया छोटू कुमार डेहरिया अतुल संजू रात्रे अनिल बंजारे भूपेंद्र रात्रे कृष्ण कुमार रात्रे प्रेमचंद पाटले गोविंदा आशीष कुमार करियारे सूर्यकांत केसी संजीव खरे एवं भारी संख्या में गांव के गणमान्य नागरिक के साथ महिलाएं भी उपस्थित रहे।
बनाहील में स्वागत के लिए लगाए गए थे पंडाल सत्येंद्र बंजारे
सतनाम संदेश यात्रा की तैयारी को लेकर प्रदेश महासचिव सत्येंद्र बंजारे एवं उनकी टीम के द्वारा संदेश यात्रा के स्वागत के लिए पंडाल एवं डीजे की व्यवस्था की गई थी दिन भर बाबा गुरु घासीदास के गाने सुनकर मन मुक्त हो गए वही सत्येंद्र ने बताया कि सतनाम संदेश यात्रा हमारे गांव पहली बार पहुंची है जिसको लेकर हम और हमारे कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह थी जो जगतगुरु रुद्र कुमार के दर्शन पाकर धन्य हो गए
सत्येंद्र बंजारे के आग्रह पर मंडार तक गए जगतगुरु रूद्र कुमार
सपना संदेश यात्रा को लेकर जब जगत गुरु रूद्र कुमार जी ग्राम पंचायत बनाहील पहुंचे तो पटाखों और फूलों की बारिश के साथ उनका स्वागत किया गया सत्येंद्र बंजारे ने विशेष आग्रह करने पर जगतगुरु रूद्र कुमार जी ने पंडाल तक जाकर बाबाजी के चित्र पर माल्यार्पण कर लोगों को आशीर्वाद दिया।