नवरात्रि एवं दशहरा पर्व शांति एवं सौहार्द से मनायें शांति समिति की बैठक सम्पन्न

बिलासपुर. नवरात्रि एवं दशहरा पर्व तथा दुर्गा विसर्जन के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने तथा अन्य प्रशासनिक व्यवस्था हेतु कलेक्टर डाॅ.संजय अलंग की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में समिति द्वारा इन पर्वों में शांति एवं सौहार्द से मनाने की अपील आम जनता से की गई। बैठक में शांति समिति के सदस्यों द्वारा प्रस्तुत सुझावों पर विचार-विमर्श कर व्यवस्था बनाने हेतु संबंधित विभागों को दायित्व सौंपे गये। नवरात्रि पर्व के दौरान पूरे शहर में पूजा पंडाल सड़क पर लगाकर मार्ग बाधित करने वालों पर निगरानी रखने और सड़क बाधित करने वाले समितियों के विरूद्ध कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया। नगर के प्रमुख मार्गों में यातायात व्यवस्था बनाने, भारी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित करने के निर्देश यातायात पुलिस विभाग को दिये गये। पर्यावरण अधिनियम का पालन करते हुए प्लास्टर आॅफ पेरिस की मूर्तियों की बिक्री एवं स्थापना न की जाये। इसके लिये निगरानी रखने और उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही और केवल मिट्टी से बनी मूर्तियों की स्थापना ही सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये। पर्वों के दौरान भीड़भाड़ वाले स्थानों तथा दुर्गा विसर्जन स्थलों में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिये गये। पूजा समितियों को दुर्गा पंडाल लगाये जाने की अनुमति थाना प्रभारी/अनुविभागीय दण्डाधिकारी से लिये जाने, दुर्गा विसर्जन के दौरान झांकियों का मार्ग एवं पार्किंग स्थल तय करने, रतनपुर जाने वाले पदयात्रियों की सुरक्षा हेतु समुचित व्यवस्था, रावण दहन स्थलों पर पर्याप्त पुलिस बल एवं यातायात पुलिस तैनात करने, अश्लील गानों एवं तेज आवाज में डीजे का उपयोग करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये गये। रात्रि 10 बजे के पश्चात ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए जब्ती की कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया। प्रतिबंधित फटाकों की बिक्री एवं इन फटाकों को फोड़ने वालों तथा रात्रि 10 बजे के बाद फटाका फोड़ने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये गये।
नगर निगम को शहर के प्रमुख मार्गों एवं महत्वपूर्ण स्थलों पर साफ-सफाई, पेयजल की व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, विसर्जन स्थल पर तैराक एवं गोताखोरों का दल तैनात करने, पंडाल एवं माईक व्यवस्था और सरकंडा पुल के पास खतरनाक स्थल पर चेतावनी के बोर्ड लगाने के निर्देश दिये गये। आपातकालीन स्थिति से निपटने फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस तैनात करने हेतु निर्देशित किया गया, साथ ही चिकित्सा दलों को आवश्यक दवाईयों के साथ तैनात रहने के निर्देश दिये गये।
बैठक में शांति समिति के सदस्यों द्वारा प्रस्ताव रखा गया कि इन पर्वों के दौरान उपद्रव मचाने वाले तत्वों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जाये। बैठक में अतिरिक्त कलेक्टर श्री बी.एस.उईके, सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती अंशिका पाण्डेय, श्री ए.आर.टंडन, एसडीएम श्री देवेन्द्र पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री ओपी शर्मा सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी, समिति के सदस्य तिलकराज सलूजा, श्री हबीब मेमन, श्री सुधीर खण्डेलवाल, श्री शब्बीर खान, श्री अभय नारायण राय, श्री विरेन्द्र गहवई तथा अन्य सदस्य उपस्थित थे।