नवरात्रि की महासप्तमी पर आज क्या बोले PM मोदी, मां कालरात्रि से मांगा ये वरदान


नई दिल्ली. नवरात्र के सातवें दिन आज दुनिया भर में देवी मां दुर्गा के कालरात्रि ( Maa Kalratri ) स्वरूप की पूजा हो रही है. माता रानी का यह रूप काफी विकराल और भयानक है लेकिन बहुत फलदायी है. इस शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देशवासियों को अपनी शुभकामनाएं दी हैं. प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया कि ‘नवरात्रि की महासप्तमी पर देवी दुर्गा के सातवें स्वरूप मां कालरात्रि की स्तुति का विधान है. मेरी कामना है कि नकारात्मक शक्तियों की संहारक मां कालरात्रि सबको भयमुक्त करें.’

सनातन मान्यताओं के अनुसार माता काली (Kali Mata) को ‘शुभंकारी’ (Shubhankari Mata) भी कहते है. सभी दानव, दैत्य, राक्षस, भूत, प्रेत आदि माता कालरात्रि का ध्यान करते ही दूर भाग जाते हैं. मां कालरात्रि की पूजा करने से मनुष्य समस्त सिद्धियों को प्राप्त कर लेता है. मां कालरात्रि की भक्ति से दुष्टों का नाश होता है और नकारात्मकता दूर होने के साथ ग्रह बाधाएं भी दूर होती हैं. इसी भावना के साथ देश के कल्याण के लिए प्रधानमंत्री ने देश में फैली नकारात्मता को दूर करने के लिए माता से वरदान मांगा है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!