नवरात्रि, दशहरा के दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते हुए ट्रेनों में सघन जांच की गई

बिलासपुर. रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट बिलासपुर के अधिकारी एवं बल सदस्य तथा शासकीय रेलवे पुलिस थाना बिलासपुर के अधिकारी एवं बल सदस्य के साथ मंडल सुरक्षा आयुक्त बिलासपुर एवं सहायक सुरक्षा आयुक्त 1 एवं सहायक सुरक्षा आयुक्त मुख्यालय रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर के द्वारा प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के कुशल नेतृत्व में रेलवे स्टेशन बिलासपुर के स्वान दस्ता एवं बम निरोधक दस्ता को साथ लेकर नवरात्रि एवं दशहरा के दौरान यात्रियों की भीड़भाड़ को देखते हुए सघन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें प्लॉट नंबर 123 678 को चेक किया गया उसी दौरान नंबर एक पर आने वाली गाड़ी संख्या 12905 हावड़ा एक्सप्रेस 12129 आजाद हिंद एक्सप्रेस के महिला कोच विकलांग कोच एवं पर चेक किया गया तथा प्लेटफार्म में यात्री प्रतीक्षालय एवं पार्सल कार्यालय में पार्सल के सामानों को चेक किया चेकिंग के दौरान कार्यालय के बाहर बुक करने हेतु रखा गया माल जो कि समय 10:40 से 18:00 तक समय से पूर्व लाया गया इस संबंध में पार्सल कार्यालय द्वारा उक्त सामान को वजन कर 17 किलो वार्फेज चार्ज कराया गया जोकि 257 हुआ साथ ही साथ दो व्यक्तियों को टीटी की मदद से ₹530 का जुर्माना कराया गया उक्त कार्यवाही के दौरान एक निरीक्षक 5 8 सहायक उप निरीक्षक 11 प्रधान 11 प्रधान आरक्षक एवं 11 आरक्षक उपस्थित थे।