नवरात्र में शुरू हुआ भोग-भंडारे का आयोजन, भीड़ उमड़ी
बिलासपुर। नवरात्र पर्व पर भोग भंडारे का आयोजन भी शुरू हो गया है। आस्था के पर्व में कोरोना का ग्रहण लगा हुआ है। देवी मंदिरों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा रहा है, वहीं कई मंदिरों में भक्तों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। इसके बाद भी भोग भंडारे का आयोजन सड़कों में पंडाल लगाकर किया जा रहा है। भीड़ भी एकत्र हो रही है, किसी को करोना का भय नहीं है।
हर साल शहर में नवरात्रि का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस वर्ष कोरोनो संक्रमण के कारण भोग-भंडारे के आयोजन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है वहीं दुर्गा पंडालों में समितियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। सोशल डिस्टेसिंग के अलावा पंडालों में आने वालों के नाम व पते के साथ साथ थर्मल स्केनिंग करना अनिवार्य है जो संभव नहीं नजर आ रहा है। शनिचरी बाजार स्थित बाल्मिकी चौक के पास टेंगा लगाकर प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान प्रसाद लेने लोगों की भीड़ उमड़ती रही। भंडारे का आयोजन कराने वाले माइक के माध्यम से सामाजिक दूरी बनाये रखने का आग्रह करते रहे इसके बाद भी लोग किसी की एक नहीं सुन रहे थे। संक्रमण के दौर में रोजाना सैकड़ों लोग पॉजिटिव पाये जा रहे हैं। जिला प्रशासन के आला अधिकारी व्यवस्था बनाने में जुटे हुए हैं तो वहीं दूसरी ओर लोग इसका मजाक बनाते भी नजर आ रहे हैं।