नवाजुद्दीन की अगली फिल्म का ऐलान, ‘जोगिरा सारा रा रा’ में इस एक्ट्रेस संग करेंगे रोमांस
नई दिल्ली. नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) की फिल्म ‘रात अकेली है’ हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है. सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर ये फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. वहीं कुछ देर पहले नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी अगली फिल्म का भी ऐलान कर दिया है. ‘जोगीरा सारा रा रा’ उनकी अगली फिल्म है जिसका निर्देशन कुशाल नंदी कर रहे हैं. नवाजुद्दीन ने फिल्म से अपना फर्स्ट लुक भी शेयर कर दिया है, साथ ही इस बात की भी जानकारी दी है कि उनके साथ इस फिल्म में किस एक्ट्रेस की जोड़ी बनी है.
‘जोगीरा सारा रा रा’ ये एक रोमांटिक फिल्म होगी जिसमें नवाजुद्दीन के साथ नेहा शर्मा रोमांस करती नजर आएंगी. फिल्म के फर्स्ट लुक में नवाजुद्दीन के साथ नेहा भी नजर आ रही हैं. ये फिल्म टचवुड मल्टीमीडिया क्रिएशंस के बैनर तले बनेगी जिसके निर्माता नईम ए. सिद्दीकी होंगे. जैसा की जानकारी निकल कर आ रही है, इस फिल्म में प्यार के साथ थोड़ा पागपन भी देखने को मिलेगा. वहीं फिल्म की कहानी छोटे शहर की पृष्ठभूमि में रची जाएगी. मुंबई से लेकर लखनऊ और बनारस में फिल्म की शूटिंग होगी.
फिल्मी पर्दे पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी को आप कम ही रोमांटिक अंदाज में देखे होंगे, लेकिन इस फिल्म में नेहा शर्मा के साथ वो भरपूर रोमांस करेंगे. पहली बार फिल्मी पर्दे पर नवाजुद्दीन के साथ नेहा की जोड़ी देखने को मिलेगी जिसे लेकर फैंस खासे उत्साहित हैं. फरवरी 2021 को ये फिल्म रिलीज होगी. नवाजुद्दीन और नेहा जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे.
Related Posts

निर्भया दोषियों के फांसी पर बोला बॉलीवुड- ‘हुई न्याय की जीत’, यहां पढ़ें सेलेब्स का Reaction

विदेश से Priyanka Chopra ने किया महादान, फैंस से की अपील कहा, ‘1 डॉलर भी कम नहीं होता’
