नवाजुद्दीन की बहन सायमा तमशी सिद्दीकी नहीं रहीं, 26 साल की उम्र में हुआ निधन

नई दिल्ली. नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) की बहन सायमा तामसी सिद्दीकी (Syama Tamshi Siddiqui) का निधन हो गया है. वह 26 साल की थीं. आठ साल तक ब्रेस्ट कैंसर से जूझने के बाद, सियामा ने पुणे के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नवाज के भाई अयाजुद्दीन सिद्दीकी ने इस खबर की पुष्टि की है. रिपोर्ट्स के अनुसार श्यामा का अंतिम संस्कार रविवार को उत्तर प्रदेश में उनके पैतृक गांव बुढ़ाना में होगा. वहीं, नवाजुद्दीन इस समय अमेरिका में हैं.

18 साल की उम्र से थीं पीड़ित
बता दें, नवाजुद्दीन ने 2018 में अपनी बहन की कैंसर से लड़ाई के बारे में जानकारी दी थी. उन्होंने पिछले साल एक ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘मेरी बहन 18 साल की उम्र से ब्रेस्ट कैंसर से लड़ रही है, लेकिन यह उसकी इच्छा शक्ति और साहस था जिसने उसे सभी बाधाओं के खिलाफ खड़ा कर दिया. खबरों की मानें तो जब यह घटना घटी, तब नवाजुद्दीन सिद्दीकी अमेरीका में शूटिंग कर रहे थे. खबरों की मानें तो रविवार को सायमा को बुढ़ाना में ही सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!