नव निर्मित भवन का ई लोकार्पण : राजस्व मामलों का शीघ्रता से होगा निपटारा – भूपेश बघेल


बिलासपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज जिले में 6 करोड 11 लाख की लागत से नव निर्मित छत्तीसगढ़ राजस्व मंडल भवन का वीडियों काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लोकार्पण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि अब राजस्व मामलों का निपटारा शीघ्रता से होगा। राजस्व रिकाॅर्ड अद्यतन स्थिति में होने से आम आदमी को इसका सीधा लाभ मिल सकेगा।


लोकार्पण समारोह स्थल पर राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पुनर्वास तथा वाणिज्य कर मंत्री जय सिंह अग्रवाल, बिलासपुर लोकसभा सांसद अरूण साव, छ.ग. राजस्व मंडल के अध्यक्ष सी.के. खेतान उपस्थित थे। लोकार्पण कार्यक्रम समारोह में लोक निर्माण, गृह जेल, धर्मस्व, पर्यटन एवं जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू एवं संसदीय सचिव, महिला बाल विकास विभाग श्रीमती रश्मि आशीष सिंह भी वर्चुअली शामिल हुए।


इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि हम राजस्व अमले को मुस्तैद बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि लोगों को त्वरित न्याय मिले यही हमारा लक्ष्य है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जितनी भी योजनाएं लागू की है उन योजनाओं का मूल उद्देश्य छत्तीसगढ़ वासियों को सम्मान दिलाना है। राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राजस्व प्रकरणों को निपटाने में राजस्व मंडल की अहम भूमिका होगी। पहले आम लोगों को जो सुविधाएं नहीं मिल पा रही थी वह अब आसानी से मिल पाएगी। अधोसंरचना की दिशा में यह भवन मिल का पत्थर साबित होगा।


इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राजस्व मंडल के अध्यक्ष सी.के. खेतान ने भवन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि भवन का निर्माण 2679 वर्गमीटर मंे किया गया है। इस भवन में अध्यक्ष सहित 2 सदस्यों के लिए कोर्ट रूम, रिटायरिंग कक्ष, सभाकक्ष, अधिवक्ता कक्ष, लाईबे्ररी, अधीक्षक कक्ष, नाजिर कक्ष, भूतल एवं प्रथम तल पर पक्षकारों के लिए लाॅबी सह बैठक की व्यवस्था की गई है। इस प्रकार भवन में कुल 20 कक्ष बनाये गये है। संपूर्ण भवन में सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरा एवं फायर अलार्म सिस्टम लगाया गया है। उन्होंने बताया कि राजस्व से संबंधित फाईलों को फाईल काॅम्पेक्टर के माध्यम से व्यवस्थित किया जा रहा है ताकि फाईलों का संधारण सुविधा पूर्वक हो सके।


कार्यक्रम में बिलासपुर विधायक शैलेष पाण्डेय, बेलतरा विधायक रजनीश सिंह, मस्तुरी विधायक कृष्णमूर्ति बांधी, संभागायुक्त डाॅ. संजय अलंग, महापौर रामशरण यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चैहान, निगम के सभापति  शेख नजरूद्दीन, कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर, पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल, छ.ग. हाईकोर्ट के महाधिवक्ता  सतीश चन्द्र वर्मा,  स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष प्रभाकर सिंह चन्देल, अटल श्रीवास्तव, विजय केशरवानी, प्रमोद नायक, एडीएम बी.एस.उइके सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!