नव वर्ष का स्वागत सामूहिक प्रार्थना, योग एवं योगमय, विवेकपूर्ण जीवन जीने के संकल्प के साथ किया गया
भोपाल. आदर्श योग आध्यात्मिक केंद्र द्वारा स्वर्ण जयंती पार्क कोलार रोड भोपाल मे नव वर्ष 2012 की पहली सुबह की शुरुआत सामूहिक प्रार्थना, योग एवं संकल्प के साथ की गई प्रातः 8 बजे से 9 बजे तक प्रमुख रूप से योग गुरु महेश अग्रवाल, मधुमेह मुक्त भारत अभियान के डॉ नरेंद्र भार्गव समाजसेवी राधेश्याम प्रजापति सहित बृजेश रावत, बृजेश चतुर्वेदी, दामोदरदास चतुर्वेदी, जसवंत प्रजापति, जगदीश नारायण चौबे, लक्ष्मण बारपेटे, लता बंजारी, अर्चना श्रॉफ, सारंगा नगरारे उपस्थित रहें | सभी योग साधकों ने नव वर्ष 2021 का स्वागत सामूहिक प्रार्थना एवं योग करके करने के साथ संकल्प एवं नया संदेश लिया कि आने वाला वर्ष हर दिन प्रार्थना एवं योग से शुरुआत हो ताकि सभी स्वस्थ रहें आत्मनिर्भर बनें देश, समाज और परिवार के विकास मे सहभागी बने |
योग गुरु महेश अग्रवाल ने कहा कि हमें योग मय व विवेक पूर्ण जीवन जीते हुए सबके प्रति कृतज्ञ भाव से आत्मवत व्यवहार व आचरण करना चाहिए | वसुधैव कुटुम्बकम के सह अस्तित्व के सिद्धांत के प्रति पूर्ण आस्था रखें | अपनी स्लेट को साफ करने का अवसर देता है नव वर्ष | नया साल हमें अपने लक्ष्य बनाने के लिए प्रेरित करता है | सूर्योदय से पहले उठे अपनी दिनचर्या मे थोड़ा सा बदलाव करें | नियमित योग करें |
मास्क का उपयोग जरूर करें
फेसबुक के माध्यम से प्रातः 5 बजे से 7 बजे तक निरंतर निःशुल्क योग प्रशिक्षण 24 मार्च से बिना कोई अवकाश के चल रहा है जुड़ने के लिए फेसबुक की लिंक पर लाइक करें| आदर्श योग आध्यात्मिक केन्द्र लगातार कई वर्षो से स्वर्ण जयंती पार्क में एवं वर्तमान में 9 महीनों से ऑनलाइन फेसबुक के माध्यम से निशुल्क सुबह एवं शाम को योग के द्वारा लोगों को स्वस्थ जीवन जीने की कला सीखा रहा है कोई अवकाश नहीं रखते हुए सभी धार्मिक सामाजिक राष्ट्रीय त्यौहार उत्साह पूर्वक मनाते है साधकों के जन्मदिन पर वृक्षारोपण के साथ लोगों को स्वच्छता सुरक्षा के प्रति भी जागरूक किया जाता है|