April 21, 2020
नशीली दवाओं के साथ युवक गिरफ्तार
बिलासपुर.नशीली दवाओं का कारोबार करने वाले युवक को सिविल लाइन पुलिस ने धर दबोचा है, और उसके पास से 68 डिब्बा नशीली दवा जप्त कर कार्रवाई कर रही है। सिविल लाइन पुलिस को सूचना मिली थी, कि सिरगिट्टी में रहने वाला अमितेश टण्डन नशीली दवाओं का कारोबार करता है। जिस पर थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने पुलिस की एक टीम को मौके पर भेजा। पुलिस की टीम ने आरोपी अमितेश को 68 डिब्बा क्लोनाजेपम टेबलेट के साथ अमितेश टण्डन को गिरफ्तार किया, और उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। बता दें, आरोपी पहले भी नशीली दवा बेचते हुए पकड़ा जा चुका है।