नशीली पदार्थों के विरुद्ध बिलासपुर पुलिस की कार्यवाही

बिलासपुर. शहर में बढ़ते हुए अपराध को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक द्वारा नारकोटिक्स  के विरुद्ध अभियान चला कर अवैध नशीले पदार्थों के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु  आदेश  दिया गया जिसके परिपालन में पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा  सभी थाना प्रभारीयो को निर्देशित किया गया  कि अपने थाना क्षेत्र के अंतर्गत  गांजा,  एवं अन्य नशीली पदार्थों को अवैध रूप से बेचने वालो के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए  ,सभी सीएसपी एवं थाना प्रभारी एवं हमारा स्टाफ के साथ शहर के सभी थानों में पेट्रोलिंग कर संदिग्ध स्थान एवं व्यक्ति कि जांच-पड़ताल की गई जिसमें लाखों के नशीले पदार्थ  के साथ 23 अपराधियों को रंगे हाथो  पकड़ा गया। इन दो हफ्तों में की गई कार्रवाई की जानकारी इस प्रकार है थाना तोरवा से 2 किलो 100 ग्राम गांजा कीमत ₹12000 , 367 नग नशीली नाइट्रोसिन टेबलेट कीमत 1910 रुपए  जप्त।  सरकंडा से  1500 ग्राम गांजा कीमती  2500 रुपए, कोतवाली से 870 ग्राम गांजा कीमती 45000 रुपए, 250 नग नाइट्रोसन टेबलेट कीमती ₹7000, 150 नग एविल इंजेक्शन कीमती ₹900। सिरगिट्टी से 92 नग  100ml कोरेक्स सिरप  कीमती ₹9000 , 01 मोटरसाइकिल  कीमती ₹15300 ,4.5 किलो गांजा कीमती ₹20000। कोटा से 2.5 किलो गांजा कीमती ₹17000। सिविल लाइन से 2880 नग रेक्सो जेसिक इंजेक्शन 400 नग एविल सीसी 1 नग मोबाइल फोन कुल कीमती ₹10000 । मस्तूरी से 1 किलो 250 ग्राम गांजा कीमती 6500 जप्त।  रतनपुर से 4 किलो 100 ग्राम गांजा ₹19000 जप्त। तारबहार से 1 किलो 200 ग्राम गांजा कीमती ₹4000। थाना सकरी से  1 किलो 100 ग्राम  गांजा कीमती ₹10000 जप्त । थाना कोनी से 1 किलो 300 ग्राम गांजा कीमती ₹10500 जप्त। थाना चकरभाठा से 800 ग्राम गांजा कीमती ₹4000 जप्त।  के साथ कुल 23 आरोपियों मोहम्मद  आरिफ ,अविनाश  निषाद,  पप्पू श्रीवास , रमेश, सूर्यवंशी ,जगदीश ,अंजुम, विजय , परदेसी  ,कैलाश, विजय वर्मा, अकील अहमद ,रंभा ,बंटी, संतोष मनहर हरप्रसाद सूर्यवंशी, बलराम लोधी, जुगनी बाई, बलदाऊ यादव, सत्य प्रकाश धनवंतरी, विनाद निर्मलकर, जीतू राम नेरसा, रामफल श्रीवास, विमल सूर्यवंशी, अरविंद जैन, को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। जिनके खिलाफ  20, 21, 22 एनडीपीएस एक्ट  के तहत कार्यवाही कर न्यायालय पेश किया जा रहा है।इस प्रकार की कार्यवाही से अपराधियों पर दबाव बना रहेगा एवं अपराध होने की संभावना कम होगी
पुलिस द्वारा यह कार्यवाही निरंतर जारी रखी जाएगी।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!