नशीली पदार्थ की बिक्री करते दो आरोपी नाबालिग के साथ पकड़ाए
बिलासपुर. मालूम हो कि आगामी त्यौहार होली के मद्देनजर शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने पुलिस कप्तान प्रशांत अग्रवाल ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए है, इसी तारतम्य में थाना सिविल लाइन की पुलिस टीम को सूचना मिली की क्षेत्र अंतर्गत अवैध टेबलेट व मादक पदार्थो की बिक्री करते हुए सतीश गढेवाल पिता संतोष गढेवाल उम्र 20 वर्ष व अजय बंजारे पिता छन्नू लाल बंजारे उम्र 23 वर्ष सहित 1 नाबालिग के कब्जे से कुल 350 नग प्रतिबंधित नशीली दवाई नाइट्रोसन 10 टेबलेट को जप्त कर आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करी, मालूम हो कि पुलिस कप्तान प्रशांत अग्रवाल के निर्देश में लगातार आदतन अपराधियों व अवैध नशीले सामान की बिक्री करने वालों पर कार्यवाही कर रही है जिसने अवैध रूप से शराब गांजा नशीले पदार्थ बिक्री पर अंकुश लगाया जा सके, इस पूरी कार्यवाही में मुख्य रूप से को उप निरीक्षक मोहन भारद्वाज,संजय कुमार बरेठ, प्रधान आरक्षक अशोक कश्यप,चंद्रकांत डहरिया,आरक्षक जय साहू,संजीव जांगड़े,विवेक राय,दीपक उपाध्याय,तदबीर सिंह व गोविंद शर्मा की मुख्य भूमिका रही.