नशे के कारोबारियों के विरुद्ध मस्तूरी पुलिस की कार्रवाई,दो गांजा तस्कर पकड़ाये


बिलासपुर.मस्तूरी पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्तियों द्वारा अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा की तस्करी कर मस्तूरी या आसपास के क्षेत्र में बिक्री किए जाने की संभावना है। सूचना को थाना प्रभारी मस्तूरी द्वारा पुलिस अधीक्षक  बिलासपुर  प्रशांत अग्रवाल तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  संजय ध्रुव को अवगत करा कर आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त किया गया। प्रकरण में उप पुलिस अधीक्षक  निमिषा पांडे तथा थाना प्रभारी मस्तूरी फैजुल शाह के नेतृत्व में दो टीम बनाकर मुखबिर सूचना के आधार पर टीम को ग्राम रिसदा रवाना किया गया जहां पर पुलिस टीम को एक व्यक्ति पीठ में बैग लटका कर आता हुआ दिखाई दिया तथा पुलिस टीम को देखकर वह व्यक्ति भागने का प्रयास किया व्यक्ति के संदिग्ध आचरण को देखकर उस व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ने पर उस व्यक्ति ने अपना नाम विक्रम चंद्राकर बताया जिसके पास रखे बैग में 4 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा अनुमानित मूल्य ₹28000 बरामद हुआ। आरोपी को हिरासत में लेकर तथा अवैध मादक पदार्थ गांजा को जप्त कर मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। इसी तरह दूसरे प्रकरण में पुलिस टीम ने मुखबिर की पुख्ता सूचना पर ग्राम भनेशर के आगे आम रोड से चेकिंग पॉइंट लगाया चेकिंग के दौरान बिना नंबर के स्कूटी को रोका गया तथा तलाशी पर स्कूटी की डिक्की से अवैध मादक पदार्थ गांजा वजनी 3 किलो अनुमानित मूल्य ₹22000बरामद हुआ पूछताछ पर आरोपी ने अपना नाम अजय कुमार रत्नाकर बताया आरोपी के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा तथा मादक पदार्थ परिवहन में प्रयुक्त स्कूटी को विधिवत जप्त किया गया। उक्त दोनों प्रकरण में आरोपियों के विरुद्ध मस्तूरी पुलिस के द्वारा 20b नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर अवैध मादक पदार्थ गांजा वजनी कुल 7 किलोग्राम कीमती ₹50000, एक नग स्कूटी कीमती लगभग 30000 की जप्ती तथा दो आरोपी की गिरफ्तारी की गई। मामले में वैधानिक कार्रवाई जारी है बाद कार्रवाई के आरोपियों को माननीय न्यायालय न्यायिक रिमांड पर भेजा जाएगा। उक्त संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी मस्तूरी फैजुल शाह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक सीएस नेताम प्रधान आरक्षक मनोज राजपूत आरक्षक कमलेश शर्मा मिथलेश सोनी तथा सुरेंद्र कौशिक की सराहनीय भूमिका रही।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!