नहीं मिल रहे थे पैसे, एडल्ट स्टार बन गई सुपरकार ड्राइवर, कहा- ‘अब बहुत खुश हूं’
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया की महिला सुपरकार ड्राइवर रिनी ग्रेसी (Renee Gracie) ने अपने स्पोर्ट्स करियर को छोड़कर एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री का रुख कर लिया है. उन्होंने अपने रेसिंग करियर की शुरुआत तब की थी कि वो महज 14 साल की थीं, लेकिन वो अपने मोटरस्पोर्ट्स करियर को आगे नहीं बढ़ा सकीं क्योंकि आर्थिक तंगी ने उन्हें ऐसा करने नहीं दिया.
ग्रेसी ने साल 2015 में स्विस कार रेसर सिमोना डी सिल्वेस्ट्रो ( Simona de Silvestro) के साथ जोड़ी बनाकर ऑस्ट्रेलिया के ‘बाथरस्ट 100 सुपर कार रेस’ में हिस्सा लिया था. 1998 के बाद ये पहली महिला जोड़ी थी जिन्होंने इस रेस में हिस्सा लिया था. ग्रेसी अपने करियर में धीरे-धीरे आगे बढ़ने लगीं, लेकिन बदकिस्मती से उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिल पाए, जिसकी वजह से उन्हें अपना मोटरस्पोर्ट्स करियर को बीच में ही छोड़ना पड़ा और कुछ अलग पेशे की तलाश करने लगीं.
अपने पुराने करियर को छोड़कर ग्रेसी ने लोकल कार यार्ड में काम करना शुरू किया, फिर उन्होंने खुद को एडल्ट इंडस्ट्री से जोड़ने का फैसला किया ताकि वो अपनी आर्थिक तंगी से निजात पा सकें. ग्रेसी ने बताया कि वो मोटरस्पोर्ट्स में इतने पैसे नहीं कमा पा रहीं थीं, जिससे वो अपनी जरूरतों को पूरा कर सकें. इसके बाद वो एडल्ट वेबसाइट से जुड़ी और अपनी वीडियो और तस्वीरें शेयर करने लगीं.
ग्रेसी ने करियर चेंज करने के बाद पहले हफ्ते में 3000 डॉलर कमाए और फिलहाल उनकी वेबसाइट पर 7000 से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. पूर्व सुपरकार ड्राइवर की आर्थिक स्थिति अब पहले से बेहतर हो गई है और वो अपने नए पेशे को लेकर काफी खुश हैं. वो अब पूरी तरह से एक एडल्ट मॉडल बन चुकी हैं. उनके पास अब इतनी दौलत है जिसका ख्वाब उन्होंने पहले कभी देखा था. लेकिन मोटोस्पोर्ट्स में उनको इतना फायदा नहीं मिल रहा था.