नहीं रहे ‘कहानी घर घर की’ के एक्टर Sachin Kumar, मुंबई में हुआ निधन
नई दिल्ली. टीवी के मशहूर अभिनेता सचिन कुमार (Sachin Kumar)अब हमारे बीच नहीं रहे. उन्होंने 15 मई को अपनी अंतिम सांस ली. वह महज 42 साल के थे. इस बात की जानकारी फिल्म समीक्षक और राइटर सलिल अरुण कुमार सेंड ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए दी है. उन्होंने शुक्रवार की रात अपने इंस्टाग्राम पर सचिन की एक तस्वीर शेयर करते हुए इमोशनल पोस्ट भी लिखा.
सलिल ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा कि हमने साथ काम किया और अब किसी से पता चला कि आप अब नहीं हो! ये खबर चौंका देने वाली हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनका निधन मुंबई में उनके निवास पर ही हार्ट अटैक की वजह से हुआ. बता दें, एक तरफ देश में कोरोना वायरस से लगातार हो रहीं मौतों से लोग घबराए हुए हैं, तो वहीं दूसरी और अभिनय जगत पर मानों भूचाल सा आया हुआ है. सचिन से पहले बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता इरफान खान और ऋषि कपूर का निधन भी हाल ही में हुआ था. ये दोनों अभिनेता कैंसर की लड़ाई लड़ते-लड़ते दुनिया को अलविदा कह दिया. इरफान और ऋषि दोनों की हुई अचानक मृत्यु ने पूरे बॉलीवुड को अंदर से तोड़ दिया है.