नहीं रहे पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, बेटे अभिजीत ने की पुष्टि

File Photo

नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का सोमवार निधन हो गया। बता दें कि प्रणब मुखर्जी को कोरोना संक्रमित होने के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया था, जिसके बाद उनकी सर्जरी हुई थी। आज दोपहर उपचार के दौरान उनका निधन हो गया।

 

पिता प्रणब मुखर्जी के निधन की जानकारी देते हुए अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट कर लिखा है कि अत्यंत दुख के साथ आपको सूचित करना है कि मेरे पिता श्री प्रणब मुखर्जी का निधन हो गया है, आरआर अस्पताल के डॉक्टरों के सर्वोत्तम प्रयासों और पूरे भारत में लोगों से प्रार्थना, दुआओं और प्रार्थनाओं के बावजूद।

 

इससे पहले, प्रणब मुखर्जी का स्वास्थ्य और खराब हो गया था। अस्पताल ने बताया था कि उनके स्वास्थ्य में गिरावट दर्ज की गई क्योंकि उन्हें फेफड़े में संक्रमण की वजह से सेप्टिक शॉक लगा है। सेप्टिक शॉक एक ऐसी गंभीर स्थिति है, जिसमें रक्तचाप काम करना बंद कर देता है और शरीर के अंग पर्याप्त ऑक्सीजन प्राप्त करने में विफल हो जाते हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!