नान-इंटरलाकिंग कार्य के कारण इन गाड़ियों का परिचालन होगा प्रभावित

बिलासपुर. दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के राऊरकेला-झारसुगडा सेक्शन के बमरा स्टेशन यार्ड में आधुनिकीकरण एवं तीसरी लाइन कमिशनिंग कार्य हेतु 12 दिसम्बर से 23 दिसम्बर 2019 तक नान-इंटरलाकिंग/इंटरलाकिंग का कार्य किया जायेगा। इस कार्य के फलस्वरूप इस दौरान दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से गुजरने वाली कुछ सवारी गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।
जिसका विस्तृत विवरण इस प्रकार है:-
रद्द होने वाली गाड़ियां:-
1) 12 दिसम्बर से 23 दिसम्बर 2019 तक गाडी संख्या 58111/58112 टाटानगर-इतवारी-टाटानगर पैसेंजर रद्द रहेगी।
2) 12 दिसम्बर से 23 दिसम्बर 2019 तक गाडी संख्या 58113/58114 टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर पैसेंजर रद्द रहेगी।
3) 17 दिसम्बर 2019 को गाडी संख्या 22885 एलटीटी-टाटानगर अंत्योदय एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
4) 15 दिसम्बर 2019 को गाडी संख्या 22886 टाटानगर-एलटीटी अंत्योदय एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
देरी से रवाना होने वाली गाडी – 1) 15 दिसम्बर 2019 को सीएसएमटी से रवाना होने वाली 22869 सीएसएमटी-हावडा एक्सप्रेस 1 घंटे 30 मिनट देरी से रवाना होगी।