नापतौल विभाग ने दुकानों का किया सघन निरीक्षण
बिलासपुऱ.नापतौल विभाग द्वारा खाद्य वस्तुओं की कालाबाजारी रोकने सघन चेकिंग अभियान चलाया. टीम के सदस्यों ने गांव और शहर के विभिन्न प्रतिष्ठानों में जाकर निर्धारित मूल्य पर वस्तुओं की बिक्री करने निर्देश दिया. मालूम हो कि कोरोना वायरस के कारण लाॅक डाउन चल रहा है. जिसका फायदा उठाते हुए कई दुकानदार वस्तुओं की बिक्री मनमाने कीमत पर कर रहे हैं. जिसकी शिकायत नापतौल विभाग को लगातार मिल रही थी. इसकी जांच करने विभाग द्वारा टीम का गठन किया गया. जो शहर व ग्रामीण इलाकों में स्थित मेडिकल व किरान दुकानों का निरीक्षण किया. टीम द्वारा बाजारों में बिक रहे सेनेटाइजर, मास्क, हैण्डवाॅश की कालाबाजारी रोकने एवं इसकी निर्धारित शुल्क से ज्यादा बिक्री न करने सभी दवा दुकानों एवं किराना दुकानों में निरीक्षण किया. उक्त दुकानदारों को तय कीमत पर वस्तुओं की बिक्री करने हिदायत देते हुए लाॅक डाउन में ग्राहकों को अपना सहयोग देने की बात कही. टीम में प्रमुख रूप से संभाग अधिकारी सहायक नियंत्रक सुरेश कुमार देवांगन, इंस्पेक्टर नीलुशा मिश्रा, अंजना बड़ा, श्रम सहायक आरिफ अमान सिद्दीकी आदि शामिल थे.