October 8, 2020
नाबालिक के साथ अश्लील हरकत करने वाले आरोपी को जेल भेजा

शाजापुर. न्यायालय विशेष न्यायाधीश लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम एवं द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश शाजापुर द्वारा आरोपी भूपेन्द्र पिता अनारसिंह सोलंकी उम्र 42 वर्ष निवासी राजपूत बस्ती ग्राम बाईहेडा जिला शाजापुर को जेल वारंट बनाकर जेल भेजा गया।
रमेश सोलंकी अति. डीपीओ शाजापुर ने बताया कि आरोपी ने पीडिता के साथ अश्लील हरकत व मारपीट की। पीडिता ने घटना की रिपोर्ट थाना कोतवाली शाजापुर पर दर्ज करायी। विवेचना के दौरान आरोपी को गिरफ्तार कर आज न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से उसका जेल वांरट बनाकर जिला जेल शाजापुर भेजा गया।