नाबालिग की अस्मत लूट कर किया शादी से इनकार, रिपोर्ट के 24 घंटे के अंदर पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार


जीपीएम. 28 दिसम्बर को पीड़िता ने थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह लालपुर के मनोहर सिंह को जानती है। अक्टूबर माह के पहले सप्ताह इसके यहां आया था और शादी करूंगा कह कर बाड़ी में यौन शोषण किया था। कुछ दिन पहले फोन कर रायगढ़ में नौकरी लग गई है। तुमसे शादी करूँगा कहकर बुलाया तो वह दिनांक 17 दिसंबर को बस और ट्रेन के माध्यम से उसके बताए अनुसार रायगढ चली गई। वहां पर मनोहर 22 दिसंबर तक साथ में रखे। रहा वह शादी करूंगा ही कहते हुए उसका लगातार यौन शोषण करते रहा।  22 दिसंबर 2020  को सुबह 5 बजे उठा कर यह रोते हुए उससे मारपीट करने लगा कि अब तुमसे शादी नहीं करूंगा। इतना ही नहीं वरन  मारपीट करने के बाद उसने पीड़िता को भगा दिया। रिपोर्ट पर से थाना गौरेला में अपराध क्रमांक 285/20 धारा 366,376(2)ठ,506,323 भादवि एवं 4,5(ठ)6 पोक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। थाना प्रभारी गौरेला के द्वारा घटना की सूचना पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार को दी गई, पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुए टीम गठित कर कार्यवाही हेतु दिशा निर्देश थाना प्रभारी गौरेला को दिया गया। थाना गौरेला की टीम द्वारा बिना विलम्ब किये 24 घंटे के भीतर आरोपी मनोहर सिंह पिता हरि सिंह उम्र 21 साल निवासी लालपुर थाना अमरकंटक हाल मुकाम बोइर दादर चौक थाना कोतवाली रायगढ़ को, विधिसम्यक कार्यवाही कर गिरफ्तारी उपरांत न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!