June 17, 2020
नाबालिग के साथ बलात्कार करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बलरामपुर/धीरेन्द्र कुमार द्विवेदी. वाड्रफनगर अनुभाग के चलगली थाना क्षेत्र की नाबालिग युवती को दो आरोपियों के द्वारा बहला-फुसलाकर काम दिलाने के नाम पर आंध्र प्रदेश ले गए जहां पर आरोपियों के द्वारा नाबालिक युवती को हवस का शिकार बनाया. लगातार हो रहे दैहिक शोषण से तंग आकर युवती ने विजयवाड़ा सखी सेंटर में अपनी आपबीती सुनाई जिस पर सखी सेंटर में युवती की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए इसकी सूचना अंबिकापुर सखी सेंटर को दी गई जहां पुलिस महानिरीक्षक के निर्देशानुसार युवती को उसकी मां बाप की मदद से घर वापस लाया गया साथ ही युवती के द्वारा हुए दैहिक शोषण व अत्याचार के विरुद्ध पुलिस थाना चलगली में रिपोर्ट दर्ज कराई.
युवती की रिपोर्ट पर चलगली थाने में आरोपियों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 363 ,366, 376 के साथ – साथ 04 पास्को एक्ट 3(2-v) ST/SC एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना की जा रही थी मामला दर्ज होने की जानकारी मिलते ही दोनों आरोपी विगत 5 माह से फरार चल रहे थे जिनकी तलाश में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी वाड्रफनगर ध्रुवेश कुमार जायसवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम सक्रिय थी जो आरोपियों को लगातार ड्रेस कर रही थी.
इसी बीच लॉकडाउन के दौरान आरोपियों के द्वारा वापस अपने अपने घर आकर छुपे हुए थे जिसकी सूचना मुखबिर के द्वारा पुलिस को प्राप्त हुई जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसडीओपी वाड्रफनगर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दबिश देकर दोनों आरोपियों को उनके उनके घर से गिरफ्तार कर लिया जिनमें 1. आरोपी भगत सिंह पिता हरिप्रसाद बादी निवासी पड़ौली चलगली थाना क्षेत्र का रहने वाला है वहीं दूसरा आरोपी धर्मेंद्र बादी पिता हृदय पुलिस चौकी वाड्रफनगर के ग्राम कोटराही का रहने वाला है दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है