September 30, 2019
नाबालिग को भगाकर ले जाने वाला आरोपी युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

बिलासपुर. सिरगिट्टी थाना क्षेत्र से एक नाबालिग को भगाकर ले जाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।सिरगिट्टी पुलिस से मिली जानकारी अनुसार 27 सितम्बर को सरदार मोहल्ला मेमोरियल स्कूल के पास से एक नाबालिग के परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी की पतासाजी कर रामेश्वर मधुकर पिता रामगोपाल मधुकर के निवास से नाबालिग को बरामद किया है।पीड़िता का मुलाहिजा कराया गया।महिला थाना में जहाँ पीड़िता के द्वारा उसके साथ गलत संबंध बनाने के बयान पर आरोपी के रामेश्वर मधुकर के खिलाफ धारा 366,376 भादवि 4,6 पॉस्को एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।नाबालिग को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।