नारियों का सम्मान कर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मनाई रानी लक्ष्मीबाई जयंती


बिलासपुर. गुरुवार को रानी लक्ष्मीबाई जयंती के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिलासपुर महानगर इकाई के द्वारा समाज मे नारी शसक्तीकरण की पहचान बन चुकी महिलाओ का सम्मान किया गया। आज देश मे हर एक क्षेत्र में महिलाये पुरुषों के कंधे से कंधा मिला कर देश की तरक्की में योगदान दे रही है और सम्भव हो पाया है ऐसे सामाजिक माहौल से जो लगातार महिलाओ को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है। प्राचीन काल से ही भारत मे महिलाये शसक्त व आत्मनिर्भर रही है और रानी लक्ष्मीबाई भी उसी कड़ी का हिस्सा रही। जिन्होंने अपने राज्य की रक्षा के लिए अकेले अंग्रजो से लोहा लिया और न केवल अपने राज्य की बल्कि सम्पूर्ण भारतीय जनमानस के स्वाभिमान के लिए जंग जारी रखी। ऐसी शसक्त व स्वाभिमानी भारतीय महिला की जन्म जयंती मनाने का बेहतरीन तरीका अपनाते हुए विद्यर्थि परिषद ने शहर में पदस्थ IAS किरन राजपूत रक्षा टीम, CSP निमिषा पांडेय DSP ललित मेहर, DSP सृस्टि चंद्राकर, डॉ. रिया माखीजा, डॉ. स्वेता अग्रवाल एवम समाज सेविका अंकिता पाण्डेय का श्रीफल एवम पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया। कोरोना काल की परिस्थितियों के अनुसार विद्यार्थि परिषद ने किसी बड़े आयोजन की जगह सभी से व्यक्तिगत रूप से मिलकर सम्मानित करना व विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर सार्थक चर्चा करना उचित समझा ।इस अवसर पर महानगर मंत्री आयुष तिवारी ने कहा कि रानी लक्ष्मीबाई हमारे देश का अभिमान रही है और भारत मे महिला शसक्तीकरण का पर्याय रही है इसलिए विद्यार्थी परिषद पूरे देश में 19 नवम्बर रानी लक्ष्मीबाई जयंती को स्त्री शक्तिदिवस के रूप में पूरे देश मे बड़े धूमधाम से मनाती है। इस कड़ी में बिलासपुर महानगर इकाई ने भी शहर में महिलाओं का आदर्श बन चुकी प्रतिष्ठित महिलाओ का सम्मान कर महिला उत्थान में अपना योगदान सुनिश्चित किया ।इस अवसर पर महानगर मंत्री आयुष तिवारी रौनक केशरी महानगर कोषाध्यक्ष शिवा पांडेय सृजन पांडेय भाव्या शुक्ला दीक्षा तिवारी प्रकाश श्रीवास आदर्श सावन प्रियांशु श्रेयस हर्ष राघवेंद्र आदि उपस्थित रहे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!