नासिक जेल के कैदिया ने पेश की इंसानियत की मिसाल, मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए 2.75 लाख
नासिक. कोरोना ( Coronavirus) संकट के दौरान हर कोई अपने तरीके से लोगों की मदद कर रहा है. ऐसे में नासिक सेंट्रल जेल (Nashik Central Jail) 1500 कैदियों ने भी लोगों की मदद की ठानी है.
इन कैदियों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 2.75 लाख रुपए की मदद राशि दी है. कैदियों ने अपनी क्षमता के मुताबिक 50 रुपये से लेकर 500 रुपये की मदद की है. गौरतलब है कि कैदी जेल में श्रम करते हैं जिसके बदले में उन्हें मजदूरी दी जाती है.
वहीं प्रवासी मजदूरों के लिए महाराष्ट्र सरकार ने बनाए 262 राहत शिविर
लॉकडाउन के चलते प्रवासी मजदूरों के सामने रहने और खाने-पीने की समस्या आ गई है. मुंबई और दिल्ली से भारी संख्या में मजदूर अपने गांवों की ओर पलायन कर रहे हैं. ऐसे में महाराष्ट्र सरकार प्रवासी मजदूरों के रहने और खाने-पीनी की व्यवस्था कर रही है. सरकार से आह्वान किया है कि जो जहां है वहीं रहे. सरकार सभी की मदद करेगी.
महाराष्ट्र सरकार ने 262 राहत शिविर बनाए हैं. जिसमें प्रवासी मजदूरों को रहने के लिए जगह और खाने-पीने का सामान दिया जा रहा है. राज्य भर में बनाए गए इन राहत शिविरों में 70399 प्रवासी मजदूरों को आसरा मिला हुआ है. खाने और आसरे की तलाश में इन मजदूरों को भटकना नहीं पड़े इसलिए सरकार ने राहत शिविर बनाए हैं.