निःशक्तों का मूल्यांकन एवं माप शिविर 24 से 26 सितंबर तक

बिलासपुर. भारत सरकार सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय नई दिल्ली के सहायक उपक्रम एलिम्को जबलपुर के माध्यम से एडीआईपी योजना अंतर्गत 14 वर्ष या उससे अधिक आयु के निःशक्तजनों जिनकी निःशक्तता 40 प्रतिशत या उससे अधिक है, उन्हें कृत्रिम अंग और सहायक उपकरण प्रदान किया जायेगा। इसके लिये मूल्यांकन एवं माप शिविर का आयोजन 24 से 26 सितंबर तक किया गया है। कलेक्टर डाॅ.संजय अलंग ने इन शिविरों में अधिक से अधिक निःशक्तों की उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु आयुक्त नगर निगम, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, राजीव गांधी शिक्षा मिशन तथा नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देशित किया है। गौरेला, पेण्ड्रा, मरवाही विकासखंड के निःशक्तजनों के लिये यह शिविर 24 सितंबर को साधु हाॅल सद्भावना भवन गौरेला में, तखतपुर, कोटा और मस्तूरी के निःशक्तजनों के लिये 25 सितंबर को त्रिवेणी सभागृह व्यापार विहार बिलासपुर तथा बिल्हा विकासखंड के निःशक्तजनों के लिये 26 सितंबर को त्रिवेणी सभागृह में आयोजित किया गया है।शिविर में निःशक्तजनांे को निम्न प्रमाण पत्रों के साथ उपस्थित होना अनिवार्य है-निःशक्तता प्रमाण पत्र 40 प्रतिशत या उससे अधिक हो की छायाप्रति, दो पासपोर्ट साईज फोटो, आधार कार्ड की छायाप्रति, आय प्रमाण पत्र (जिनकी मासिक आय 15 हजार रूपये अथवा उससे कम हो) तथा स्थानीय निवासी हेतु ईपिक कार्ड, राशनकार्ड, विद्युत देयक, ड्राईविंग लायसेंस आदि की छायाप्रति। शिविर आयोजन हेतु संयुक्त संचालक समाज कल्याण बिलासपुर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।