निःशुल्क दो माह का चावल प्राप्त कर गरीब परिवारों की चिंता हुई दूर
बिलासपुर.कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिये जारी लॉकडाउन के बीच गरीब परिवारों को छत्तीसगढ़ शासन की दो माह का मुफ्त राशन प्रदान करने की योजना ने बड़ी राहत पहुंचाई है। उचित मूल्य दुकानों में राशन प्राप्त करने के लिए पहुंचे हितग्राहियों का कहना है कि उनकी रोजी-मजदूरी और व्यवसाय इस समय बंद है पर उनको भोजन की कोई समस्या आने वाले दो माह तक नहीं होने वाली है। नगर निगम के कस्तूरबा नगर वार्ड क्रमांक 19 के उचित मूल्य दुकान में दो माह का चावल निःशुल्क लेने के बाद श्रीमती पूर्णिमा यादव के चेहरे में संतोष का भाव था। वह दूसरों के घरों में भोजन बनाकर अपना और अपने बेटे का गुजारा करती है। पूर्णिमा ने बताया कि लॉकडाउन और कोरोना संक्रमण की संभावना को देखते हुए वह काम पर नहीं जा रही है व घर पर ही रहती है। इस समय उसे आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है लेकिन सरकार द्वारा उसे निःशुल्क चावल मिल रहा है, जिससे उसके दो वक्त के भोजन की समस्या दूर हो गई है। प्राथमिकता कार्डधारी श्रीमती रेखा सोनी सिलाई दुकान में काम करती है लेकिन लॉकडाउन के कारण उसका भी काम बंद है। उसके पास कोई दूसरा आर्थिक साधन नहीं है। उसने कहा कि दो माह का चावल मुफ्त में मिलने से उसके परिवार को बड़ा सहारा मिला है। अन्त्योदय कार्डधारी 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला श्रीमती तुलसी बाई के चेहरे से भी चिंता की लकीरें मिट गईं जब उसने दो माह का 70 किलो चावल निःशुल्क प्राप्त किया। उचित मूल्य दुकान में राशन लेने पहुंची श्रीमती सुनीता सारथी का पति गाड़ी मैकेनिक है। उसने बताया कि लॉकडाउन के कारण पति का काम बंद हो गया है, जिससे परिवार के समक्ष गुजारे की समस्या आ पड़ी है। अब दो माह का मुफ्त चावल मिलने से उन्हें दो जून के भोजन की चिंता नहीं रही। नाई का काम करने वाले रमाकांत श्रीवास ने अपनी पत्नी सरिता श्रीवास के साथ दुकान से मुफ्त राशन प्राप्त किया। लॉक डाउन के कारण उसका व्यवसाय भी नहीं चल रहा है। लॉकडाउन में उसकी मूलभूत आवश्यकता परिवार के चार लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था करनी है। शासन द्वारा निःशुल्क चावल वितरण से उसे इसमें काफी मदद मिली है। इसी तरह उचित मूल्य दुकान में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कतार में लगी सीमा, संतोषी, सोनू आदि हितग्राहियों ने भी कहा कि सरकार के संवेदनशील निर्णय से उन्हें इस विषम परिस्थिति में काफी मदद मिली है।
फल एवं सब्जी बाजारों का निरीक्षण कर प्रतिदिन रेट की जानकारी ली जायेगी : नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों के परिप्रेक्ष्य में आम जनता को हो रही परेशानी एवं कालाबाजारी को रोकने के लिए कलेक्टर के निर्देशानुसार बिलासपुर जिले के फल एवं सब्जी बाजार, मण्डियों की प्रतिदिन मॉनिटरिंग की जायेगी। इसके लिए शासकीय उद्यान रोपणी सरकंडा के उद्यान अधीक्षक श्री माखन सिंह परस्ते (मोबाईल नंबर 9993016590) को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा फल एवं सब्जी बाजार, मण्डियों के प्रत्येक दिवस के निरीक्षण के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। श्री आर.के.यादव को बुधवारी बाजार में, श्रीमती प्रियंका गुप्ता को शनिचरी बाजार में, श्री राकेश टोण्ड्रे सकरी सब्जी बाजार में, श्री राहुल यादव तिफरा सब्जी मण्डी में और श्री उत्तम वस्त्रकार बृहस्पति बाजार बिलासपुर में सब्जी बाजारों का निरीक्षण करेंगे । प्रत्येक दिन वे प्रातः 7 बजे अपने ड्यूटी स्थल पर जाकर फल एवं सब्जी की दरें प्राप्त करेंगे।
कार्य में लापरवाही करने वाले दो ग्राम पंचायत सचिव निलम्बित : जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने शासन के महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी समय सीमा मे नहीं कराये जाने एवं मुख्यालय से बिना सूचना के लगातार अनुपस्थित रहने तथा कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण हेतु रोकथाम के लिये समय-समय पर दिये गये निर्देशों का पालन न कर अपने दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही बरतने वाले श्री अमृतलाल यादव सचिव ग्राम पंचायत मुड़पार (खो) एवं श्री बिसाहू राम पुरैना पंचायत सचिव ग्राम पंचायत सुलौनी जनपद पंचायत मस्तूरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी तथा निलंबन काल में इनका मुख्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मस्तूरी जिला बिलासपुर निर्धारित किया गया है।
पशु चिकित्सा विभाग की समस्त सेवायें लॉक डाउन से मुक्त : पशु चिकित्सा विभाग द्वारा दी जाने वाली समस्त सेवाएं, पशु प्रजनन प्रक्षेत्र, गौशालायें, केन्द्रीय वीर्य संग्रहालय एवं कृत्रिम गर्भाधान सेवाएं अत्यावश्यक सेवाओं में सम्मिलित की गई हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम हेतु छत्तीसगढ़ शासन एवं जैव प्रौद्योगिक विभाग के निर्देशानुसार दूध उत्पादन के बूथ, मीट, मछली एवं जानवरों के चारे संबंधित दुकानों तथा पशु चिकित्सा विभाग के स्टाफ अत्यावश्यक सेवाओं में सम्मिलित है। इनको लॉक डाउन से मुक्त रखा गया है। संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा सेवायें बिलासपुर ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम हेतु 21 दिनों के लॉकडाउन अवधि में आवश्यक सुरक्षात्मक उपायों सहित जिले के समस्त पशु चिकित्सालय, औषधालय, कृत्रिम गर्भाधान केन्द्र, उप-केन्द्र, ग्राम खंड, अधीनस्थ संस्थाएं, पशु प्रजनन, कुक्कुट, बकरी पालन प्रक्षेत्र, गौशालायें, केन्द्रीय वीर्य संग्रहालय, मिल्क बूथ, पशु, कुक्कुट आहार विक्रय केन्द्रों और पशु, कुक्कुट औषधि केन्द्रों की परिवहन व्यवस्था नियमित रूप से संचालित होंगी। इस सम्बन्ध में पशु चिकित्सा विभाग के अमले को निर्देश जारी कर दिया गया है।