September 15, 2019
निगम का आवास मेला आज से देवकीनंदन दीक्षित सभा गृह में

बिलासपुर. नगर निगम द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत 16 सितंबर सोमवार से आवास मेला का आयोजन किया जाएगा। मेला में प्रदेश के नामी कालोनाइजर और बिल्डर भाग लेंगे। आवास मेला का आयोजन 16 और 17 सितंबर को देवकीनंदन सभागृह में होगा। मेला सुबह 10.30 से शुरू होकर शाम 4 बजे तक चलेगा। मेला में प्रदेश के जाने माने कालोनाइजर और बिल्डर्स भाग लेंगे। इसमें शहर में किराए के मकान में निवासरत या जिनके पास अपना खुद का मकान नहीं है, ऐसे लोग अपना स्वयं का आवास ले सकते हैं। आवास मेला में मकान लेने वालों को 2 लाख 67 हजार रुपए योजना के तहत छूट या सब्सिडी दी जाएगी।