निगम के औषधालय में पूजा-अर्चना कर मनाई गई भगवान धन्वंतरी जयंती

बिलासपुर. निगम के पं. देवकीनंदन दीक्षित आयुर्वेदिक औषधालय में मेयर श्री किशोर की उपस्थिति में पूजा-अर्चना कर भगवान धन्वंतरी जयंती मनाई गई। इस मौके पर सिम्स चैक से लेकर गांधी चैक और गोड़पारा कमर्शियल क्षेत्र में विशेष साफ-सफाई अभियान चलाया गया।
शुक्रवार को धन्वंतरी जयंती के मौके पर निगम के औषधालय में मेयर श्री किशोर राय, उपायुक्त खजांची कुम्हार व स्वास्थ्य अधिकारी डा. ओंकार शर्मा द्वारा भगवान धन्वंतरी की पूजा-अर्चना की गई। इस दौरान मेयर श्री किशोर राय ने कहा कि भगवान धन्वंतरी आयुर्वेद चिकित्सा के जन्मदाता हैं। वे हमें स्वस्थ्य रहने के स्वच्छता की भी साथ प्रेरणा देते हैं। इस मौके पर सिम्स चैक से सदर बाजार और गांधी चैक व गोड़बाजार व्यावसायिक क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में औषधालय के स्टाफ व निगम के कर्मचारी उपस्थित थे।