निगम को मिला स्मार्ट सालिड वेस्ट मैनेजमेंट अवार्ड

बिलासपुर. नगर निगम को सालिड वेस्ट मैनेजमेंट पर स्मार्ट कार्य करने के लिए विशेष सम्मान के खिताब से नवाजा गया। बेंगलुरु में आयोजित कार्यक्रम में कमिश्नर व स्मार्ट सिटी लिमिटिड के एमडी श्री प्रभाकर पाण्डेय और उपायुक्त व स्मार्ट सिटी लिमिटेड के जनरल मैनेजर श्री खजांची कुम्हार ने अवार्ड प्राप्त किया।हाल ही में भारत सरकार द्वारा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत चल रहे कार्यों की समीक्षा की गई। इसके लिए स्मार्ट सिटी में शामिल शहरों से स्मार्ट कार्यों का एसाइनमेंट मंगाया गया, जिसमें निगम द्वारा स्मार्ट सालिड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत चल रहे वर्तमान और भविष्य के कार्यों का प्रोजेक्ट भेजा गया। इसके बाद भारत सरकार द्वारा शहर के स्मार्ट सालिड वेस्ट मैनेजमेंट की मार्किंग की गई। इसमें निगम के अंतर्गत चल रहे सालिड वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम के कार्यप्रणाली को स्मार्ट सालिड वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम का दर्जा दिया गया, जिसमें कंट्रोल एंड कमांड सेंटर के अंतर्गत वर्तमान और भविष्य में होने वाले कार्यों को जांच और परख कर मार्किंग की गई। इसके लिए 100 में से 80 स्मार्ट सिटी ने प्रोजेक्ट दिया था, जिसमें 50 स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट को सलेक्ट किया गया। इसमें से 10 स्मार्ट सिटी को अवार्ड के लिए नामांकित किया गया, जिसमें हमर बिलासपुर स्मार्ट सिटी भी शामिल हुआ। बेंगलुरु में बुधवार को आयोजित अवार्ड सेरेमनी के लिए कमिश्नर श्री प्रभाकर पाण्डेय को बुलाया गया था। भव्य रूप से आयोजित कार्यक्रम में मिनिस्ट्री ऑफ हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स के संयुक्त सचिव श्री कुणाल कुमार और कर्नाटक के प्रिंसिपल सेकेट्री द्वारा कमिश्नर व स्मार्ट सिटी लिमिटिड के एमडी श्री प्रभाकर पाण्डेय और उपायुक्त व स्मार्ट सिटी लिमिटेड के जनरल मैनेजर श्री खजांची कुम्हार को अवार्ड दिया गया।
लगातार किया जा रहा है प्रयास
कमिश्नर श्री प्रभाकर पाण्डेय ने कहा कि स्मार्ट सालिड वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम को बेहतर बनाने लगातार सकारात्मक प्रयास किया जा रहा है। सालिड वेस्ट मैनेजमेंट को और बेहतर बनाने के लिए हाल में ही दो टोल फ्री नंबर जारी किय गया है। इसी तरह कमांड सेंटर में विकल मानिटरिंग सिस्टम भी शुरू किया गया है, जिसमें हाइटेक व्यवस्था के साथ समय सीमा पर शिकायतों का निराकरण करने शहर की सफाई पर ध्यान दिया जा रहा है।
इससे पहले मिला है कई अवार्ड
इससे पहले नगर निगम को साल 2018 में स्वच्छता सर्वेक्षण में देशभर में 22 वां और राज्य में दूसरा स्थान मिला था। इसी तरह 5 एस्कोच अवार्ड के साथ देश में नागरिकों को मिलने वाली सुविधा की समीक्षा कर देश मे रहने लायक शहरों में 13वां स्थान दिया गया था।