निजी हॉस्पिटल के खिलाफ शिकायत के बाद जांच टीम गठित
बिलासपुर. मरीज ने मिशन हॉस्पिटल रोड़ स्थित यूनिटी हॉस्पिटल प्रबंधन के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग में शिकायत कि थी कि वहां पैसे की कमी के कारण आपरेशन के बाद चीरे में टंका नहीं लगाया ऐसे में वो अपने घर चला गया था। अस्पताल नर्सिंग होम एक्ट के तहत अनुमति मिले बिना ही संचालित हो रहा है। ऐसे में अस्पताल के खिलाफ कार्रवाही की मांग की थी जिसके बाद शनिवार को सीएमएचओं डॉ. प्रमोद महाजन ने ठीम गठित कर आरोप के जांच और कार्रवाही के निर्देश दिए है। गौरतलब हो कि कोरबा जिला अंतर्गत ग्राम धावा निवासी शिव कुमार बियार ने स्वास्थ्य विभाग में शिकायत कि है कि उसके दांत में दर्द होने पर वह इलाज के लिए मिशन हॉस्पिटल रोड स्थित यूनिटी हॉस्पिटल पहुंचा। डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे ऑपरेशन कराने के लिए कहा। कुछ दिन बाद उसका ईलाज शुरू कर दिया गया। इसी बीच डॉक्टरों को पता चला कि मरीज़ ने ईलाज के लिए निर्धारित रकम जमा नहीं किया है। तब उन्होंने शिव कुमार को रकम जमा करने को कहा। जब उसने रकम जमा करने में असमर्थ होने की बात कही तो डॉक्टरों ने गले में चीरा लगाने के बाद उसमें बिना टांका लगाए ही छोड़ दिया। ऐसे में शिवकुमार घर चला गया। उसने वहां आयुर्वेदिक इलाज लेना शुरू कर दिया। जब उसका घाव भर गया तो उसने अपने कुछ जान पहचान के लोगो को घटना के बारे में बताई जिन्होने सीएमएचओं डॉ. प्रमोद महाजन से अस्पताल संचालक के खिलाफ पैसे की कमी के कारण गले में चीरा लगाने के बाद टांका नहीं लगाने की शिकातय दर्ज कराई साथ ही यह भी कहा है कि अस्पताल बिना नर्सिंग होम एक्ट के दस्तावेजों के बिना संचालित हो रहा है। इसकी जांच कराने की मांग की है। जिसके बाद शनिवार को सीएमएचओं डॉ.प्रमोद महाजन ने ठीम गठित कर जांच के आदेश जारी करने की बात कही है।