निभाया चुनावी वादा: Jo Biden ने भारतीयों को दी बड़ी राहत, Donald Trump द्वारा H4 वीजा पर लगाई गई रोक हटाई
वॉशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने भारतीयों (Indians) को राहत देने वाला फैसला लिया है. उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) प्रशासन के उस आदेश को वापस ले लिया, जिसके तहत H-1B कार्य वीजाधारकों के जीवनसाथी को काम करने की अनुमति देने वाले H4 वीजा पर रोक लगाई गई थी. ट्रंप के इस फैसले का सबसे ज्यादा असर भारतीयों पर पड़ा था. बता दें कि H-4 वीजा H-1B वीजाधारकों के पति/पत्नी या 21 साल से अधिक उम्र के बच्चों को जारी किया जाता है.
H-1B पाने वालों में Indians ज्यादा
उच्च कौशल वाले H-1B हासिल करने वालों में भारतीयों की अच्छी खासी संख्या है. इनमें से ज्यादातर आईटी प्रोफेशनल होते हैं. ऐसे में जो बाइडेन (Joe Biden) के इस फैसले ने उन्हें बड़ी राहत प्रदान की है. H-1B वीजा एक गैर-अप्रवासी वीजा है, जो अमेरिकी कंपनियों को कुछ ऐसे व्यवसायों के लिए विदेशी प्रोफेशनलों को नियुक्त करने की अनुमति देता है, जहां सैद्धांतिक या तकनीकी विशेषज्ञता की आवश्यकता है. IT कंपनियां भारत और चीन जैसे देशों से हर साल हजारों कर्मचारियों को नियुक्त करने के लिए इस वीजा पर निर्भर हैं.
Obama ने बनाई थी व्यवस्था
आमतौर पर H-4 वीजा उन लोगों को जारी किया जाता है, जिन्होंने पहले ही अमेरिका में रोजगार-आधारित वैध स्थायी दर्जा पाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. अमेरिका के ऑफिस ऑफ मैनेजमेंट एंड बजट (OMB) और ऑफिस ऑफ इंफॉर्मेशन एंड रेगुलेटरी अफेयर्स (OIRA) ने बताया कि इस संबंध में पूर्व में जारी आदेश को वापस ले लिया गया है. गौरतलब है कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल के दौरान H-1B वीजाधारकों के जीवनसाथियों को रोजगार की इजाजत दी गई थी. डोनाल्ड ट्रंप ने सत्ता में आने के तुरंत बाद 2017 में इस नियम को रद्द करने की घोषणा कर दी थी.
अब तक कई Decision पलटे
राष्ट्रपति चुनाव के दौरान जो बाइडेन ने ट्रंप प्रशासन के इस फैसले को वापस लेने का वादा किया था और सत्ता संभालने के कुछ दिनों में ही उन्होंने अपना वादा पूरा भी कर दिया है. शपथ ग्रहण करने के बाद से अब तक बाइडेन ट्रंप के कई विवादित फैसलों को पलट चुके हैं. उन्होंने सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात के साथ हुई डिफेंस डील पर भी अस्थायी रोक लगा दी है. जिसका मतलब है कि दोनों देशों को अमेरिका से मिलने वाले अत्याधुनिक हथियार अब नहीं मिलेंगे.