July 23, 2020
नियम कानून जनता एवं विपक्ष के लिए है क्या : रौशन सिंह
बिलासपुर. प्रशासन को कुछ दिन पहले ही भाजपा के नेता ने 1000 का जुर्माना पटाया, निगम कमिश्नर ने 900 रु ज्यादा ले लिया। सत्तादल के मुख्यमंत्री, विधायको, नेताओ को देखे? कैसे बिना मास्क के सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जिया उड़ा रहे है? इनके लिए अलग कानून और जनता के लिए अलग ऐसा क्यो?? ऐसा लग रहा है पूरे छत्तीसगढ़ में अराजकता का माहौल बन गया है. नियम कानून सिर्फ जनता एवम विपक्ष के लिए हैं, सत्ताधारी तो सत्ते के नशे में मदमस्त हैं। सरकार में बैठे अधिकारी भी मुकर्दशक बनकर देख रहे हैं ये अधिकारी क्या सिर्फ जनता के ऊपर करवाई करेंगे या सत्ताधारी नेताओं से डरकर उन्हें कुछ नहीं करेंगे.