निरीक्षण कर मेयर ने दिए संक्रमण रहित करने के निर्देश, मीडिया कार्यालयों में बांटे ग्लब्स और मास्क

बिलासपुर. शहरवासियों को  करना से बचाने  मेयर श्री रामशरण यादव सहित  निगम अमला द्वारा  लगातार प्रयास किया जा रहा  है।  मंगलवार को  मेयर श्री रामशरण यादव  ने  शहर के  दस से ज्यादा जगहों का  निरीक्षण कर, वहां को संक्रमण रहित करने के निर्देश  दिए।
मेयर श्री रामशरण यादव, एमआईसी सदस्य श्री राजेश शुक्ला एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने सिम्स अस्पताल, सदर बाजार, गोल बाजार, तोरवा क्षेत्र, दयालबंद, रेलवे स्टेशन, तारबाहर क्षेत्र,  तेलीपारा, शनिचरी आदि जगहों का निरीक्षण कर किया। इस दौरान मेयर श्री रामशरण यादव ने  विभिन्न जगहों को दवा का छिड़काव संक्रमणरहित करने के निर्देश दिए। मेयर श्री रामशरण यादव ने कहा कि शहरवासियों की सुरक्षा निगम प्रशासन की पहली प्राथमिकता है। वर्तमान में कोरोना वायरस को देखते हुए शासन ने शटर डाउन के निर्देश दिए हैं, जिसका हम सभी को पालन करना है। इसमें शहरवासियों को भी अपने हिस्से की जिम्मेदारी निभाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बिना वजह घर से ना निकले एवं परिवार सहित घर पर ही रहें। उन्होंने सड़क पर आने जाने वालों को घर पर रहने और पूर्ण एहतियात बरतने की सलाह दी।  निरीक्षण के दौरान नगर निगम के अधिकारी, कर्मचारी एवं सफाई कर्मी उपस्थित थे।
मीडिया कार्यालय में बांटे ग्लब्स और मास्क
मेयर श्री रामशरण यादव ने विभिन्न मीडिया कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया कर्मियों को ग्लब्स और मास्क का वितरण किया। मेयर श्री यादव ने मीडिया कर्मियों को लोगों तक शहर के समाचार पहुचाने में महती भूमिका निभाने की बात कहते हुए कोरोना से बचने ग्लब्स और मास्क लगाकर कार्य करने की अपील की।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!