निर्भया केस: दोषियों के वकील का नया पैंतरा, इंटरनेशनल कोर्ट को पत्र लिखकर की ये मांग
नई दिल्ली. निर्भया केस (Nirbhaya Case) में दोषियों की फांसी टालने के लिए उनके वकील ने अब एक नया पैंतरा चला है. दोषियों के वकील ने इंटरनेशनल कोर्ट को पत्र लिखा है. इस पत्र में दोषियों की 20 मार्च को होने वाली फांसी पर रोक लगाने की मांग की गई है.
पत्र में दोषियों के वकील ने मांग की है कि निचली अदालत के सभी रिकॉर्ड कोर्ट अपने पास मंगाए जिससे वो अपना पक्ष इंटरनेशनल कोर्ट में रख सकें.
बता दें कि निर्भया केस (Nirbhaya Case) के दोषियों की फांसी का रास्ता साफ हो चुका है. सुप्रीम कोर्ट दोषी मुकेश की याचिका को भी खारिज कर चुका है.
गौरतलब है कि इससे पहले निर्भया केस (Nirbhaya Case) में चारों दोषियों के परिजनों की ओर से एक नया पैंतरा चला गया था. चारों दोषियों के परिजनों ने राष्ट्रपति से अपने लिए इच्छा मृत्यु की मांग की थी.
कुल 13 लोगों ने राष्ट्रपति से ये मांग की थी. इसमें मुकेश के परिवार के 2, पवन-विनय के 4-4 और अक्षय के परिवार के 3 सदस्य शामिल थे. हालांकि कानूनन चिट्ठी का कोई मतलब नहीं है और कानून में ऐसी इच्छा मृत्यु का प्रावधान भी नहीं है. बता दें कि पटियाला हाउस कोर्ट ने निर्भया के चारों गुनहगारों के लिए 20 मार्च सुबह 5.30 बजे फांसी देने के लिए डेथ वारंट जारी किया हुआ है.