निर्भया के मुजरिमों को पवन जल्‍लाद से ही क्‍यों फांसी दिलवाना चाहता है तिहाड़ जेल प्रशासन?


नई दिल्‍ली. तिहाड़ जेल (Tihar Jail) प्रशासन ने बुधवार को यूपी जेल महानिदेशालय को दोबारा एक चिट्ठी लिखी है, जिसमें निर्भया (Nirbhaya Case) के आरोपियों की फांसी के लिए प्रशिक्षित जल्लाद को प्राथमिकता पर तलाशने का आग्रह किया गया है. इस गोपनीय चिट्ठी में तिहाड़ जेल प्रशासन ने मेरठ में मौजूद पवन जल्लाद की उपलब्धता के बारे में भी जिक्र किया है.

तिहाड़ जेल प्रशासन पवन जल्लाद (Pawan Jallad) से ही निर्भया के मुजरिमों को फांसी दिलवाने का इच्छुक नजर आ रहा है. 20 दिन पहले भी तिहाड़ जेल महानिदेशालय ने यूपी जेल डिपार्टमेंट से इसी तरह का आग्रह किया था. दोबारा लिखी गई नई चिट्ठी में डेथ वारंट का भी जिक्र किय%E

error: Content is protected !!