निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में नहीं होगा कोई समझौता : मेयर
बिलासपुर. हम सभी को मिलकर निगम को मजबूत बनाना है। निगम के अंतर्गत चल रहे सभी निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। किसी भी कार्यों की गुणवत्ता में कोई समझौता नहीं होगा। उक्त बातें मेयर श्री रामशरण यादव ने एमआईसी की पहली बैठक को संबोधित करते हुए कही। एमआईसी की बैठक निगम दृष्टि सभाकक्ष में शाम 4 बजे से शुरू हुई। इसमें प्रस्ताव क्रमांक 1 से लेकर 7 तक में शासन के मुख्यमंत्री पेंशन योजना, समाजिक पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय पेंशन योजना, सुखद सहारा पेंशन योजना, राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय पेंशन योजना के लिए प्राप्त पात्र हितग्राहियों को स्वीकृति प्रदान की गई। प्रस्ताव क्रमांक 8 में सेवानिवृत्ति उपरांत शासन के पत्र के अनुसार लाल बहादुर शास्त्री स्कूल के प्राचार्य डा. भारती तिवारी को 30/04/2020 तक पुनर्नियुक्ति की अनुमति दी गई। इसी तरह प्रस्ताव क्रमांक 8 में राजकिशोर नगर सामुदायिक भवन के आरक्षण शुल्क व एक चैकीदार रखने की अनुमति दी गई। प्रस्ताव क्रमांक 10 में गांधी चैक से जगमल चैक तक के नाली निर्माण में नियमानुसार अतिरिक्त स्वीकृति दी गई। प्रस्ताव क्रमांक 11 में नूतन चैक स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत निर्मित मकानों के पास सामुदायिक भवन निर्माण की स्वीकृति दी गई। इसी तरह पुराना सरकंडा पुलिस से मुक्तिधाम चैक तक बीटी सड़क नवीनीकरण और वार्ड 63 अभिषेक पाण्डेय के घर से जिला क्षय नियंत्रण केंद्र तक सीसी सड़क व वार्ड क्रमांक 67 में बिलासाताल उद्यान से लेकर विजय पाण्डेय के घर तक सीसी सड़क निर्माण की स्वीकृति दी गई। प्रस्ताव क्रमांक 15 से 17 तक में कालोनी हस्तांतरण की स्वीकृति दी गई। प्रस्ताव क्रमांक 19 में निगम के अंतर्गत 300 प्लेसमेंट कर्मचारियों के लिए निविदा करने की अनुमति दी गई। बैठक में एमआईसी सदस्यों द्वारा किए गए एजेंडा से संबंधित प्रश्नों के जवाब कमिश्नर श्री प्रभाकर पाण्डेय ने दिए। बैठक में एमआईसी सदस्य श्री भरत कश्यप, श्री विजय केशरवानी, श्री राजेश शुक्ला, श्री अजय यादव, श्रीमती सुनीता नामदेव गोयल, श्री पुष्पेंद्र साहू, श्रीमती संध्या तिवारी, श्री मनीष गढ़ेवाल, श्री सीताराम जायसवाल, श्री बजरंग बंजारे, श्री परदेशी राज, अपर आयुक्त श्री आरबी वर्मा, उपायुक्त श्री दिलीप तिवारी, श्री खजांची कुम्हार, निगम सचिव श्री राजेंद्र अवस्थी उपस्थित थे।
जवाली नाला का अब नाम होगा रोटरी सड़क
मेयर इन कौंसिल की बैठक में सभापति श्री शेख नजीरूद्दीन द्वारा जवाला नाला का नाम रोटरी नाला रखने का प्रस्ताव लाया गया। उन्होंने बताया कि 30 साल पूर्व बरसात के दिनों में पूरे शहर में जल भराव की भयावह स्थिति बनती थी। स्थिति यह रहती थी कि नाव चलाकर राहत कार्य पहुंचाया जाता था। इस दौरान रोटरी क्लब के सहयोग से जरहाभांठा जवाली नाला से मनोहर टाकीज तक नाला का निर्माण कराया गया। इससे पानी निकास की समस्या से छुटकारा मिला और भयावह जल भराव की स्थिति पर काबू पाया गया। वर्तमान में अब इस नाले के ऊपर स्लैब डालकर सड़क निर्माण कराया गया है। इसलिए रोटरी सड़क नाम रखा जाना चाहिए।
कर वसूली पर दें ध्यान
बैठक में मेयर श्री रामशरण ने संपत्ति कर, जलकर व समेकित कर आदि की भी समीक्षा की गई। इस दौरान उन्होंने अभीतक बहुत कम वसूली होने की बात कही। मेयर श्री यादव ने कहा कि वर्तमान में स्पायरों कंपनी द्वारा कर की वसूली की जा रही है, लेकिन लोगों का विश्वास प्राइवेट कर्मचारी पर नहीं होता। इसलिए उनके साथ निगम के भी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने और ज्यादा से वसूली करने की बात कही।