निर्माण कार्य हुआ प्रारंभ : सावधर्मशाला से लेकर डोंगाघाट तक बनेगी सीसी रोड


बिलासपुर/अनिश गंधर्व. साव धर्मशाला से लेकर डोंगाघाट कतियापारा तक सीसी सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। जर्जर सड़क के बन जाने से यहां के निवासियों को राहत मिलेगी। कतियापारा से सीधे शनिचरी बाजार जाने के लिए लोग इसी मार्ग का प्रयोग करते हैं। बारिश के दिनों में लोगों को आवाजाही में परेशानियां हो रही थी, सीसी सड़क निर्माण कार्य शुरू होते ही लोगों ने खुशी जाहिर की है।  दो वार्डों में फैले इस सड़क के लिए स्वीकृति मिलते ही कांग्रेसी पार्षद पति उत्तम यादव व भाजपा पार्षद बंधु मौर्य ने कार्य प्रारंभ कराया। दो दिनों में सीसी सड़क चकाचक हो जाएगी।


साव धर्मशाला से लेकर पचरीघाट तक सीसी सड़क बनाने के लिए प्रस्ताव भी भेजा गया है। योजना को मंजूरी मिलते ही पचरीघाट तक सीसी सड़क बनाया जाएगा। बहरहाल कतियापारा डोंगाघाट तक सीसी सड़क निर्माण कार्य आज प्रारंभ किया गया है। सीसी सड़क निर्माण कार्य का जायजा लेने पार्षद पति उत्तम यादव मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि हमारे द्वारा चार सड़कों के निर्माण कार्य के लिए प्रस्ताव भेजा गया है, स्वीकृति मिलते ही कार्य प्रारंभ कराया जाएगा। कोरोना काल होने के कारण विकास कार्यों पर भी फर्क पड़ा है जो धीरे-धीरे सुधरने लगा है। आगामी दिनों में नदी किनारे के घाटों में जाम कचरा, मलबा को भी हटाने का काम किया जाएगा।

नदी किनारे बेजा-कब्जा बढ़ा
अटल आवास योजना के तहत नदी किनारे मकान बनाने सरकारी खजाने को खोल दिया गया। योजना से जुडे अधिकारी कर्मचारी मनमानी करते हुए नदी किनारे के घाटो में अवैध निर्माण करा चुके हैं मकान बनाने वालों ने मलबा कचरा को पचरी में पाट दिया। अवैध कब्जा का यह आलम है कि दाह संस्कार के लिए जिन घाटों से गुजरकर लोग नदी पहुंचते थे वहां जाने का रास्ता ही नहीं छोड़ा गया है वहीं शहर के प्रमुख नाले का पानी पचरीघाट में छोड़े जाने के कारण आस-पास के घाटों में गंदगी पसरी हुई है। अरपा सौंदर्यीकरण के तहत अब जब बैराज निर्माण का कार्य प्रारंभ हो रहा है तो अवैध कब्जा कर सरकारी मद से घर बनाने वाले दहशत के साये में जी रहे हैं, उन्हें अभी से भय सताने लगा है कि पचरीघाट तक रिवरव्यू-2 निर्माण होने के बाद अवैध कब्जा को एक झटके में हटा दिया जाएगा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!