निर्वाचन आयोग ने झारखंड के लिए विशेष व्यय पर्यवेक्षक नियुक्त किया

नई दिल्ली. निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के पूर्व अधिकारी बी. मुरली कुमार को झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand assembly election 2019) के लिए विशेष व्यय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. आयोग ने रविवार को यह जानकारी दी. मुरली कुमार झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के साथ मिलकर चुनाव अधिकारियों के कामों को दिशा-निर्देश देंगे और उनकी निगरानी करेंगे. मुरली कुमार 1983 बैच के आईआरएस अधिकारी हैं.
वह नकदी, शराब और अन्य वस्तुएं निशुल्क बांटकर मतदाताओं को प्रभावित करने वालों के खिलाफ खुफिया सूचनाओं और सी-विजिल, वोटर हेल्पलाइन 1950 के माध्यम से प्राप्त शिकायतों के आधार पर सख्त कार्रवाई भी सुनिश्चित करेंगे.
कुमार हाल ही में महाराष्ट्र में संपन्न विधानसभा चुनाव में तथा 8-वेल्लोर संसदीय क्षेत्र में भी विशेष व्यय पर्यवेक्षक रह चुके हैं. झारखंड की कुल 81 विधानसभा सीटों पर चुनाव 30 नवंबर को शुरू होगा, जो पांच चरणों में संपन्न होगा.