नीलाम हो रही Adolf Hitler की लूटी गई टॉयलेट सीट, जानिए इसकी कीमत और खासियत


नई दिल्ली.जर्मन नेता एडोल्फ हिटलर (Adolf Hitler) का नाम तो आपने सुना ही होगा जिसे किसी दौर में दुनिया का सबसे बड़ा तानाशाह माना जाता था. हिटलर वो तानाशाह था जिसने दुनिया पर राज करने के लिए मानवता को शर्मसार किया था. इतिहास में हिटलर की तानाशाही के किस्से तो बहुत पढ़े होंगे लेकिन हम यहां उसकी बादशाहत के बारे में नहीं बल्कि उसकी एक टॉयलेट सीट को लेकर चर्चा कर रहे हैं. इन दिनों हिटलर की पर्सनल टॉयलेट सीट (Personal bathroom Seat) की नीलाम हो रही है जिसे लेकर बड़ी-बड़ी बोलियां लगने वाली हैं.

US जवान ने घर से लूटी थी टॉयलेट सीट
दरअसल, हिटलर की ये वो टॉयलेट सीट है जिसे अमेरिकी सैनिक ने Berchtesgaden में स्थित उसके बेरघोफ निवास (Berghof residence) से लूटा था. अब अमेरिकी सैनिक का परिवार हिटलर की टॉयलेट सीट की नीलामी कर रहा है. इस टॉयलेट सीट की बोली 5 हजार डॉलर से शुरू होगी जो कि $ 15,000 तक जा सकती है.

इस तरह कब्जे में ली थी टॉयलेट सीट
तानाशाह की इस सीट को सार्जेंट रैगवॉल्ड बोर्च (Ragnvald C Borch) ने उस वक्त अपने कब्जे में लिया था, जब वे फ्रांस के द्वितीय आर्मर्ड डिवीजन के साथ मिलकर काम कर रहे थे और मई 1945 में हुए युद्ध में इस इमारत तक पहुंचने वाले सहयोगी सैनिकों में से एक बन गए थे. उस वक्त बोर्च के सीनियर ऑफिसरों ने ही अपने अपनी टुकड़ी के सैनिकों को हिटलर की प्रॉपर्टी लूटने के आदेश दिए थे. इसके बाद सार्जेंट ने हिटलर की इस खास टॉयलेट सीट को कब्जे में लिया था और अपने घर ले आए थे. इस सिपाही के परिवार ने अब तक इस सीट को अपने न्यूजर्सी के घर में संभाले रखा लेकिन अब बेचना चाहते हैं.

प्रथम विश्व में हुई थी हिटलर के सामान की लूट
टॉयलेट सीट के अलावा कुछ ओइल पेंटिंग्स और बख्तरबंद जैकेट (Armoured vest) भी हैं जो द्वितीय विश्व युद्ध (World War II) में हिटलर के मरने के बाद लूटे गए. युद्ध के दौरान जब हिटलर की मौत हो गई थी तब उसकी सेना के कुछ सैनिक सरेंडर कर रहे थे और बाकी सैनिक पीछे हटकर मैदान छोड़ रहे थे. इसी बीच हिटलर की कई चीजों की लूट की गई थी. प्रथम विश्व युद्ध में हुई बमबारी से हिटलर के महल को भी भारी क्षति पहुंची थी और उसी बीच नाजी सैनिकों (Nazi soldiers) द्वारा आग लगा दी गई थी. इस दौरान जो कुछ भी हिटलर का बचा था, वो सब लूट लिया गया था. उन्हीं में से बची कुछ चीजों की अब नीलामी हो रही है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!