नुक्कड़ सभा : एनटीपीसी की रेल लाईन पर यात्री गाडि़यों की आवाजाही शुरू करने डोंगरगढ़ प्रोजेक्ट से जोड़ने की मांग
बिलासपुर. हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति के अखण्ड धरना 250वें दिन भी जारी रहा। वही कल शाम सीपत के नवाडीह चौक में एक महती नुक्कड़ सभा भी आयोजित की गई जिसमें सीपत क्षेत्र के कई गणमान्य लोगों ने भाग लिया। इस सभा में छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद बिलासपुर संभाग को विकास का पूरा हक नहीं मिल पाने पर आक्रोश व्यक्त किया गया। नियत कार्यक्रम के तहत सीपत के नवाडीह चौक में संघर्ष समिति के कार्यकर्ता चित्रकांत श्रीवास की पहल पर तीन फरवरी संध्या को नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में सीपत क्षेत्र के नागरिकों ने बढ़चढ़कर भागीदारी की। सभा में बोलते हुये सीपत के पूर्व विधायक रामेश्वर खरे ने कहा कि मध्यप्रदेश के समय तब की राज्य सरकार बिलासपुर और राज्य संभाग को समान महत्व देती थी इसलिए ही रेल्वे जोन और हाई कोर्ट बिलासपुर को मिले, परन्तु राज्य निर्माण के पश्चात् स्थिति बदल गई है। सभा में बोलते हुये सीपत के सरपंच राजेंन्द्र धीवर ने कहा कि सीपत प्लांट लगने के बाद क्षेत्र में रेल लाईन तो आई लेकिन उस पर केवल एनटीपीसी की माल गाड़ी ही चलती है। जबकि इस लाईन पर कोरबा से बिलासपुर जयरामनगर होकर लोकल पैसेंजर टेªन चलाना चाहिए जिससे पूरे सीपत बलौदा क्षेत्र को सुविधा मिले। साथ ही सीपत से होकर ही कोरबा डोंगरगढ़ लाईन बनाना चाहिए जिससे की कोरबा से सीपत तक लगभग 65 कि0मी0 लाईन बनी हुई मिल जायेगी और शासन का कम से कम 1 हजार करोड़ बचेगा।
सभा में बोलते हुये सीपत के मनोज खरे ने बिलासपुर एयरपोर्ट से दिल्ली और हैदराबाद उड़ानों की मांग करते हुए कहा कि एनटीपीसी से ही रोज कम से कम 10 आदमी इन महानगरों तक जाता है। सीपत के वरिष्ठ नेता दुबे सिंह कश्यप ने बिलासपुर एयरपोर्ट को 3सी लायसेंस मिलने पर खुशी जताते हुए कहा कि अब महानगरों तक उड़ान और बड़े रनवे वाला 4सी एयरपोर्ट हमकों हासिल करना है। सभा में सीपत क्षेत्र के प्रमोद जायसवाल, भागीरथ पोर्ते, उमेश चन्द्राकर के साथ-साथ चित्रकांत श्रीवास ने भी संबोधित किया। बिलासपुर से गये हुये महेश दुबे, प्रकाश बहरानी, देवेन्द्र सिंह ठाकुर, लक्की यादव, समीर अहमद आदि ने भी सभा में अपने विचार रखे। आज 251वें दिन के धरने में सर्वे श्री अशोक भण्डारी, बद्री यादव, मनोज श्रीवास, संजय पिल्ले, केशव गोरख, सालिकराम पाण्डेय, नवीन वर्मा, पप्पू तिवारी, पवन पाण्डेय, जयदीप राबिन्सन, संतोष पीपलवा, नरेश यादव, ब्रम्हदेव सिंह ठाकुर, रामा बघेल, दिनेश निर्मलकर, राजेश जायसवाल, राजेश यादव, अनिल गुलहरे, पुरूषोत्तम सराफ और पामगढ़ के अधिवक्ता बहोरिक प्रसाद भी शामिल हुये।
महामहिम राज्यपाल ने समिति को पत्र भेजकर की गई कार्यवाही से अवगत कराया
आज हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति के सुदीप श्रीवास्तव के नाम एक पत्र भेजकर राज्यपाल के अवर सचिव ने समिति को जानकारी दी कि समिति के द्वारा माननीय राज्यपाल महोदया को ज्ञापन प्रस्तुत कर छत्तीसगढ़ को आदिवासी बहुल राज्य होने के कारण वीजीएफ सब्सिडी में 600 कि0मी0 की बाध्यता समाप्त करते हुये बिलासपुर से दिल्ली-मुम्बई-कोलकाता-हैदराबाद-पुणे-बैगलोर जैसे महानगरों तक सीधी हवाई सुविधा दिये जाने का जो मांग प्रस्तुत किया गया था उसके संबंध में माननीय राज्यपाल महोदया द्वारा मंत्री नागर विमानन मंत्रालय भारत सरकार को पत्र भेजा है। भेजे गये पत्र में समिति की मांग से सहमति जताते हुये इसे शीघ्र पूरा करने का आग्रह किया गया है।