नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रसाधन में साफ़-सफाई सुनिश्चित करने चलाया गया विशेष अभियान

बिलासपुर. स्वच्छता-पखवाडा का आयोजन के तहत आज दिनांक 28 सितम्बर, 2019 को स्वच्छ प्रसाधन थीम के दौरान दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के तीनों रेल मण्डल में स्वच्छ प्रसाधन अंतर्गत स्टेशनों, कार्यालयों आदि के समस्त प्रसाधन कक्षों की गहन सफाई को सुनिश्चित किया गया । इसमें ट्रेनों के टॉयलेट, पानी के उपलब्धता, पाईप लिकिंग, पानी के निकासीकरण, आदि के बारे में विशेष ध्यान दिया जाएगा । इससे सम्बंधित बातों को भी नुक्कड़ नाटक ले माध्यम से एबं विभिन्न मीडिया के माध्यम से जनता एवं यात्रियों के मध्य भी जागरूकता फैलाई गयी ।
बिलासपुर मंडल में स्वच्छ प्रसाधन थीम पर बिलासपुर सहित मंडल के सभी स्टेशनों, ट्रेनों, कोचिंग डिपो एवं रेलवे परिक्षेत्रों के प्रसाधनों में गहन स्वच्छता अभियान चलाई गई। साथ ही ड्रेनेज सिस्टम, वाटर सप्लाईयुक्त पाइपों में रिसाव आदि का गहन निरीक्षण किया गया तथा आवश्यकतानुसार पाइपों की मरम्मत अथवा बदलने का कार्य किया गया। प्रसाधनों में पानी की उपलव्धता सुनिश्चित की गई। इसके अलावा लोगों को खुले में शौच के दुष्प्र्रभावों के बारे में जानकारी देकर खुले में शौच की प्रवृति को त्यागने हेतु प्रोत्साहित किया गया । इसके अलावा बिलासपुर स्टेशन मे जियो टीम एवं रेलवे मिक्स्ड प्राथमिक विद्यालय के नन्हें बच्चों द्वारा स्वच्छता रैली निकालकर यात्रियों को स्वच्छता जागरूकता हेतु प्रेरित किया गया। मनेन्द्रगढ स्टेशन में केन्द्रीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रैली निकालकर यात्रियों को स्वच्छता जागरूकता का संदेश किया गया।
मंडल से गुजरने वाली विभिन्न गाडियों में पानी की उपलव्धता एवं प्रसाधनों की स्वच्छता का निरीक्षण किया गया साथ ही यात्रियों को स्वच्छता बनाए रखने का आग्रह किया गया। बॉयो-टायलेट में रद्दी कागज, कपडे, बोतल, नैपकीन, पॉलीथीन बैग आदि ना डालने एवं चोक होने की स्थिति में शौचालय के दरवाजे में लिखे फोन नं. पर सफाई कर्मचारियों से त्वरित कार्यवाही हेतु संपर्क करने की सलाह दी गई।
रायपुर रेल मंडल में भी आज स्वच्छ प्रसाधन थीम पर रायपुर रेल मंडल में स्वच्छता पखवाड़ा के स्वच्छ प्रसाधन थीम पर कार्य किया गया जिसके तहत रायपुर रेल मंडल के सभी कार्यालयों यूनिटो रेलवे कॉलोनियों हॉस्पिटल स्कूल रेलवे स्टेशन के सभी प्रसाधनो में साफ सफाई करने का आदेश जारी किया गया जिससे समय समय साफ सफाई चलती रहे । रायपुर मंडल के स्टेशनों पर पेयजल के पाईप की व्यवस्था ठीक तरीके से करे । वरिष्ठ अधिकारियों ने कई ट्रेनों प्रसाधनो में साफ-सफाई का भी निरीक्षण किया । रायपुर, दुर्ग भिलाई पावर हाउस भाटापारा, तिल्दा नेवरा, बिल्हा सहित अन्य रेल्वे स्टेशनों के प्रसाधनो को भी स्वच्छ को लेकर गहन कार्यवाही की गई साथ ही यात्रियों को भी जागरूक किया गया ।
इसी प्रकार नागपुर रेल मण्डल में स्वच्छ प्रसाधन थीम पर नागपुर रेल मंडल के सभी कार्यालयों यूनिटो रेलवे कॉलोनियों, हॉस्पिटल, स्कूल रेलवे, रेल्वे स्टेशन के प्रसाधनो में विशेष साफ-सफाई पर ज़ोर दिया गया । साथ ही बिलासपुर मंडल के स्टेशनों के प्रसाधनो में के आसपास गहन साफ-सफाई बल दिया गया यात्रियों के लिए उपलब्धता सुनिश्चित की गई । वरिष्ठ अधिकारियों ने कई ट्रेनों में साफ-सफाई । सभी कालोनियों के पानी के टंकियों एवं कालोनियां जाकर पानी के उपलब्धता, पाईप लिकिंग, पानी के निकासीकरण, आदि के बारे में विशेष ध्यान दिया ।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे तीनों रेल मंडलों में स्वच्छता पखवाड़े में दिनांक दिनांक दिनांक 29 सितम्बर को स्वच्छ प्रतियोगिता थीम पर कार्य किए जाएंगे । दिनांक 30 सितम्बर को इस दौरान किए गए कार्यों की समीक्षा की जाएगी ।