नूतन चौक मुख्य मार्ग पर बनेगा कमर्शियल काम्पलेक्स, MIC की बैठक में लिया गया निर्णय
बिलासपुर. गुरुवार को निगम सभाकक्ष में मेयर इन कौंसिल (एमआईसी) की बैठक हुई। बैठक में निगम की आय बढ़ाने नूतन चैक मुख्य मार्ग पर कमर्शियल काम्पलेक्स बनाने संबंधित बातों पर चर्चा की गई। मेयर रामशरण यादव की अध्यक्षता में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए शाम 4 बजे से बैठक शुरू हुई। सभाकक्ष में प्रवेश पूर्व सभी हैंड सेनेटाइजर कराया गया। बैठक में प्रस्ताव क्रमांक 1 से 5 तक में शासन के विभिन्न पेंशन योजना के पात्र हितग्राहियों को स्वीकृति दी गई। प्रस्ताव क्रमांक 6 और 7 में सफाई ठेका 30 जून तक करने की स्वीकृति दी गई। इसी तरह प्रस्ताव क्रमांक 8 में बृहस्पति बाजार स्थित नवनिर्मित काम काजी महिला छात्रावास के लिए निविदा करने का निर्णय लिया गया। प्रस्ताव क्रमांक 9 में निगम परिक्षेत्र में जुड़े 3 नगरीय निकाय और 15 गांवों में संपत्तिकर, समेकित कर व जल कर निर्धारण एजेंडा पर चर्चा की गई, जिसमें आवश्यक संशोधन कर पुनः बैठक में रखने की बात कही गई। प्रस्ताव क्रमांक 10 में माननीय महापौर के स्थल निरीक्षण के दौरान भारतीय नगर माधव तालाब सौंयदर्यीकरण करने के निर्देश दिए गए थे, जिसपर 1 करोड़ 96 लाख रुपए का प्राक्लन तैयार कर राशि उपलब्ध कराने शासन को पत्र लिखने का निर्णय लिया गया। प्रस्ताव क्रमांक 13 में 335 कर्मचारियों 59 कार्य करने की स्वीकृति दी गई। इसी तरह प्रस्ताव क्रमांक 14 में सहायक ग्रेड 3 को रायपुर नगर निगम में संविलियन के लिए एनओसी देने का निर्णय लिया गया। इसी तरह प्रस्ताव क्रमांक 15 में नगर निगम में जुड़े मिशन क्लीन सिटी के कार्य को स्वीकृति दी गई। प्रस्ताव क्रमांक 18 में नगर निगम के बजट पर चर्चा की गई, जिसमें आवश्यक संशोधन के निर्देश दिए गए। प्रस्ताव क्रमांक 19 में स्व. लखीराम अग्रवाल आडिटोरियम के संचालन करने संबंधित जारी निविदा के पात्र ठेकेदार को कार्य करने की स्वीकृति दी गई। इसी तरह संयुक्त संचालक श्री आरबी वर्मा के सेवानिवृत्ती उपरांत संविदा नियुक्त के लिए शासन को पत्र भेजने की अनुमति दी गई। इसके बाद नूतन चैक स्थित मुख्य सड़क पर निगम द्वारा कमर्शियल काम्पलेक्स बनाने संबंधित बातों पर चर्चा की, जिसके लिए कार्ययोजना बनाने के निदेश दिए गए। बैठक के दौरान एजेंडा से संबंधित सवालों के जवाब कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय ने दिए। बैठक में सभापति शेख नजीरूद्दीन, एमआईसी सदस्य राजेश शुक्ला, पुष्पेंद्र साहू, विजय केशरवानी, सुनीता नामदेव गोयल, संध्या तिवारी, मनीष गढ़ेवाल, बजरंग बंजारे, परदेशी राज, सीताराम जायसवाल, अजय यादव, अपर आयुक्त राकेश जायसवाल, अधीक्षण अभियंता सुधीर गुप्ता, जीएस ताम्रकार, निगम सचिव राजेंद्र अवस्थी सहित सभी जोन कमिश्नर एवं विभागप्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।
नक्सा पास करने करें कार्रवाई : बैठक में मेयर श्री रामशरण यादव ने निगम परिसीमन में जुड़े ग्रामीण क्षेत्र के नक्शा पास करने संबंधित परेशानियों पर प्रकाश डाला। इस दौरान उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र के नक्शा पास करने के लिए विधिवत और जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए।